जब बीच सड़क बाइक से यूं गिरने लगे लोग, देखकर नहीं रोक पाएगें अपनी हंसी
यहां मंगलवार को मौसम बदलने के बाद दिन दिनभर हल्की बारिश होती रही। लगातार बारिश से सड़कों पर कीचड़ के कारण फिसलन हो गई। सड़क से गुजरते हुए कई लोग बीच सड़क पर गिर रहे थे। जिसे आसपास के लोगों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया गया।
मामला घटिया चौराहे से सिटी स्टेशन जाने वाले रोड का है। जहां हर दूसरी बाइक और स्कूटी से रोड पर फीसल कर गिर रही थी। कुछ सज्जन लोग आने जाने वालो को समझाते रहे।
- मौके पर मौजूद राहगीरों ने लोगों का गिरते हुए लाइव वीडियो बनाया। जो अब वायरल हो गया है। गनीमत थी कि यहां गिरने वाले राहगीर को बस हल्की फुल्की चोट आई।
- स्थानीय निवासी रत्नेश ने कहा, ''सड़क के किनारे कूड़ा होने के कारण चिकनी मिट्टी सड़क पर आ गई थी। जिस पर गाड़ी चलाते समय ब्रेक मारने पर लोग फिसलकर गिरते जा रहे थे। कुछ लोग राहगीरों को दूर से ही समझाने की कोशिश कर रहे थे।''

Post a Comment