Header Ads

सबसे बड़े बॉडी पार्ट का दावा कर चुकी है मॉडल, फिर वायरल हो रही हैं फोटोज




यूडोक्सी याओ नाम की इस मॉडल ने एक बार फिर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटोज डालकर सनसनी मचा दी है। मॉडल दावा कर चुकी है कि पूरे अफ्रीका में उनके बम्प्स सबसे बड़े हैं, जो उन्हें सबसे हटकर दिखाते हैं। आपको बता दें कि मॉडल के बट 80 इंच के हैं जो लोगों के लिए एक अजूबा है। मजेदार बात ये है कि उनहें देखते ही लोग उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करने लगते हैं और अब उनके लाखों फॉलोअर्स बन गए हैं।

- पेशे से टीवी स्टार और बिजनेस वुमन यूडोक्सी दावा करती रहती हैं कि उनके बट नेचुरल हैं और उन्होंने किसी तरह की सर्जरी नहीं कराई है। हालांकि, उनके इस दावे पर यकीन करना बेहद मुश्किल है। सोशल मीडिया पर भी उनके दावों को लेकर मजाक बनाया जाता है।


- अपने आकर्षक फिगर के लिए दुनिया भर में मशहूर मॉडल किम कार्दशियन यूडोक्सी की इंस्पिरेशन हैं। किम की तरह वे भी अपनी फिगर के जरिए कई ब्रांड्स, इवेंट्स और प्रोडक्ट का प्रमोशन करती हैं।