Header Ads

शशि कपूर का बीमारी से हुआ निधन, नेशनल अवॉर्ड लेने से किया था इनकार






 आज (4 दिसंबर) को शशि कपूर का बिमारी के चलते निधन हो गया। बता दें उनका जन्म 18 मार्च 1938 को कोलकाता में हुआ था। वो 79 साल के थे और करीब पिछले तीन हफ्ते से बीमार थे। शशि कपूर ने हिंदी सिनेमा में करीब 160 फिल्मों में काम किया था। 60 और 70 के दशक में उन्होंने जब-जब फूल खिले, कन्यादान, शर्मीली, आ गले लग जा, रोटी कपड़ा और मकान, चोर मचाए शोर, दीवार कभी-कभी और फकीरा जैसी कई हिट फिल्में दी।


 नेशनल अवॉर्ड को किया था इनकार...

1961 में शशि कपूर को उनकी फिल्म ‘धर्म पुत्र’ के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जाना था लेकिन शशि कपूर ने इस अवॉर्ड के लिए इसलिए मना कर दिया क्योंकि उन्हें लगता था कि फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस नेशनल अवॉर्ड डिजर्व नहीं करती।