Header Ads

कपिल की इस बात पर आया फराह खान को गुस्सा, कह दिया- मैनरलेस





फिल्म डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने गुस्से में एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने किसी को मैनरलेस कहा है। पोस्ट में फराह ने लिखा है, "प्रिय मैनरलेस लोग, अगर आपको मुझे अपनी फिल्म के प्रीमियर/प्रीव्यू/पार्टी पर बुलाना है तो मुझे वॉट्सऐप पर 'जनता इनवाइट' न भेजें। आप मुझपर अहसान नहीं कर रहे हैं। कम से कम आप एक पर्सनल कॉल तो कर ही सकते हैं। अगर आपके पास इतना भी समय नहीं है तो यह कैसे सोच लिया कि मैं आपके यहां आने के लिए तैयार बैठी हूं।"

- स्पॉटब्वॉय की खबर के मुताबिक, फराह खान ने यह ट्वीट कपिल शर्मा के लिए किया था।
- उनकी मानें तो जब इस बारे में फराह खान से बात की गई तो उन्होंने बताया, "यह सिर्फ कपिल के लिए नहीं था। उस दिन दो से तीन दूसरे इवेंट्स भी थे। मैंने उन सभी को इसमें शामिल किया है।"
- बताया जा रहा है कि कपिल ने हाल ही में अपनी फिल्म 'फिरंगी' की स्क्रीनिंग के लिए फराह खान को वॉट्सऐप मैसेज से इनवाइट किया था।



- 30 नवंबर को कपिल ने अपनी फिल्म 'फिरंगी' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी और बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स को इनवाइट किया था।

- हालांकि, स्क्रीनिंग पर सिर्फ हिमेश रेशमिया, पलक मुछाल, अब्बास-मस्तान, कीकू शारदा, रवि दुबे और नोरा फतेही सहित चुनिंदा सेलेब्स ही नजर आए। कोई बड़ा सेलेब्रिटी इसमें शामिल नहीं हुआ।