Header Ads

श्री लंका वालों! पहले जूता सुरक्षित करो, मैच तो हमारे कोहली ने सुरक्षित कर लिया है



इंडिया वर्सेज़ श्री लंका. तीसरा टेस्ट मैच. दिल्ली में खेला जा रहा है. कोहरे से सने मैदान में मैच शुरू होता है और सारी धुंध कोहली छांटते रहते हैं.

इंडिया ने टॉस जीता और श्री लंका की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाने का फ़ैसला किया. शुरुआत में शिखर धवन ने बढ़िया स्ट्रोक्स दिखाए. बल्ले पर इतना फ़ेयर एंड लवली लगाया कि उसका फ़ेस ही दिखाते घूम रहे थे. गेंद आती थी, उनके बल्ले से टकराती थी और बाउंड्री तक पहुंच जाती थी. उधर मुरली विजय काफी आराम से खेल रहे थे. वो आराम से, सब कुछ देख-दाख के चल रहे थे. उनके स्ट्रोक्स में भी मजबूती और उनकी अच्छी फॉर्म दिखाई दे रही थी.

दसवें ओवर की आखिरी गेंद आई. दिलरुवान परेरा की गेंद. ऑफ स्टम्प के बाहर की लाइन में पड़ी गेंद को धवन ने गेंद को स्वीप करना चाह. गेंद कुछ दूर थी इसलिए उनके बल्ले के ऊपरी हिस्से पर पड़कर हवा में उछल गई. डीप बैकवर्ड स्क्वायर पर गेंद को कैच किया गया. लेकिन जब उस ओर देखा गया तो लकमल ज़मीन पर गेंद पकड़े हुए पड़े थे. उनके एक पैर का जूता गायब था. वो हंस रहे थे. उनके चेहरे के भाव बता रहे थे कि उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि उन्होंने कैच ले लिया था. उनका गायब जूता दो-तीन कदम दूर पड़ा हुआ था.


असल में जिस जगह से लकमल दौड़ते हुए आ रहे थे, वहां की ज़मीन ऐसी थी कि बॉलिंग स्पाइक्स वाले जूते पहने हुए लकमल की स्पाइक्स कड़ी ज़मीन में घुस गईं और निकलीं नहीं. लिहाज़ा उनका जूता वहीं फंसा रह गया और पैर बाहर आ गया. अच्छी बात ये हुई कि लकमल ने गेंद से अपनी नज़रें नहीं हटाईं और गदन गुपच ही ली.