Header Ads

ऑडी ने पेश किया अपना न्यूईयर प्लान, टॉप मॉडल पर 8 लाख का बंपर डिस्काउंट




जर्मनी की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी ऑडी ने इंडियन मार्केट में ग्राहकों के लिए बंपर ऑफर पेश किया है. जी हां कंपनी अपने टॉप मॉडल पर आकर्षक ऑफर्स दे रही है. ऑडी ने अपना न्यूइयर प्लान पेश कर दिया है. कंपनी ने बताया कि ‘स्पेशल प्राइज’ के साथ ‘ईएमआई’ का यह विकल्प Audi A3, Audi A4, Audi A6 और Audi Q3 जैसे मॉडल्स पर मिल रहा है. यह ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए ही है.


39.97 लाख रुपए वाली ऑडी ए4 को 33.99 लाख रुपए में खरीदा जा सकता है.

53.84 लाख रुपए वाली ऑडी ए6 को 44.99 लाख रुपए में खरीदा जा सकता है.

33.4 लाख रुपए वाली ऑडी क्यू3 को 29.99 लाख रुपए में खरीदा जा सकता है.