12 किलो बढ़ाना पड़ा था इस एक्ट्रेस को वजन, वेट को लेकर बताई ये कहानी
टीवी इंडस्ट्री में भी अब वजन कम ज्यादा करने का चलन शुरू हो गया है। कैरेक्टर की मांग के अनुरूप अब हमें अपने आप को ढालना होता है। ये कहना है एक्ट्रेस नेहा लक्ष्मी अय्यर का। नेहा मंगलवार रात एक कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर आई थीं। इस दौरान नेहा ने टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी कई बातें साझा कीं।
नेहा ने बताया कि छोटे परदे के कलाकार भी अब मेथड एक्टिंग करने लगे हैं। जिस तरह हॉलीवुड और फिर बॉलीवुड में एक्टर्स अपने कैरेक्टर्स के लिए बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन कर रहे हैं, उसी तरह अब टीवी एक्टर्स भी किरदारों के लिए वज़न घटा बढ़ा रहे हैं, लुक्स में मेजर चेंज कर रहे हैं।
- नेहा ने कहा कि मैंने भी एक कैरेक्टर के लिए 12 किलो वज़न बढ़ाया था। एक एक्ट्रेस के लिए कॅरियर की शुरुआत में ही 12,13 किलो वज़न बढ़ाना बड़ी रिस्क है। ओवरवेट होकर आप एक्ट्रेस तो बन सकती हैं, लेकिन हीरोइन नहीं। हीरोइन को लेकर लोगों के ज़हन में जो छवि है वो ओवरवेट लड़की की नहीं है। नायिका की कल्पना दुबली-पतली लड़की के रूप में ही की जाती है। फिर भी मैंने वज़न बढ़ाया। कॉम्पीटिशन इसकी बड़ी वजह है। हालांकि मैंने उस वक्त यह चैलेंज इसलिए एक्सेप्ट किया क्योंकि यह कैरेक्टर की डिमांड थी।
- नेहा ने बताया कि शो बिज़नेस में रहते हुए वेट बढ़ने से स्ट्रेस तो होता है, लेकिन इसमें मुझे सायकोलॉजी की पढ़ाई काम आई। मैं सायकोलॉजी ग्रेजुएट हूं। एक्टिंग में भी इससे काफी मदद मिलती है। सीन में साधारण जेश्चर्स और हलके फुलके एक्सप्रेशंस कितना कमाल कर सकते हैं, यह समझना आसान हो गया। वैसे अभी खुद को बहुत इम्प्रूव करना बाकी है। अनुभव इसमें मदद करेगा।
- नेहा ने 90 के दशक के मशहूर सीरियल हम पांच के कई एपिसोड्स में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया है। उन्होने बताया सबसे पहले मैंने कैमरा फेस किया सीरियल बनेगी अपनी बात के लिए। तब मैं छह साल की थी। पेरेंट्स पढ़ाई पर ज़ोर देते थे। मैंने उनकी बात मानी। स्टडीज़ नहीं छोड़ी। एग्ज़ाम के लिए मुझे कृष्णा बेन खाकरावाला शो छोड़ना पड़ा था।

Post a Comment