Header Ads

दोबारा प्रेग्नेंट है अक्षय की ऑनस्क्रीन बहन, बेबी बंप के साथ कराया फोटोशूट


बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी शर्मा उर्फ रैना जोशी इन दिनों अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का पीरियड एन्जॉय कर रही हैं।

फिल्म 'खट्टा-मीठा'(2010) में अक्षय कुमार की बहन का रोल प्ले करने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी शर्मा उर्फ रैना जोशी इन दिनों अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का पीरियड एन्जॉय कर रही हैं। उर्वशी फिलहाल पति सचिन जोशी और 3 साल की बेटी समाइरा के साथ क्रोएशिया में बेबीमून पर हैं।

 हाल ही में उन्होंने एक फोटोशूट कराया है जिसमें वे अलग-अलग ड्रेसेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

बता दें, उन्होंने एक्टर एंड बिजनेसमैन सचिन जोशी से 2012 में शादी करने के बाद उर्वशी ने अपना पूरा नाम बदलकर रैना जोशी रख लिया था।बिजनेसमैन है उर्वशी का पति...
- रैना के पति सचिन JMJ ग्रुप के वाइस चेयरपर्सन हैं जो गोवा ब्रांड की तम्बाकू बनाती है।

- तम्बाकू बिजनेस के साथ सचिन की 'विकिंग मीडिया एंड एंटरटेनमेंट' नाम की प्रोडक्शन कंपनी भी है। इसी साल उन्होंने गोवा में विजय माल्या का किंगफिशर विला भी खरीदा है।
इन फिल्मों में काम कर चुकीं रैना


- रैना ने अब्बास-मस्तान की फिल्म 'नकाब'(2007) से डेब्यू किया था। फिल्म में उनके अपोजिट अक्षय खन्ना और बॉबी देओल थे।

- बाद में वो 'बाबर'(2009), 'खट्टा-मीठा'(2010), 'आक्रोश'(2010) और 'चक्राधार'(2012) जैसी फिल्मों में नजर आईं।

- रैना एक तेलुगु फिल्म 'थ्री'(2008) में भी नजर आ चुकी हैं। साथ ही उन्होंने टीवी पर भी 'अम्मा'(2016) शो से डेब्यू किया था।