एक वैन में ही जिंदगी गुजार रहा है ये कपल, अंदर दिखता है ऐसा नजारा
माइक और जेसिका ने इस वैन में अप्रेल से सफर शुरू किया और अबतक कुल 28 हजार किलोमीटर का सफर तय कर चुके हैं।
अमेरिका का ये एक कपल बेहद अनोखे तरीके से जिंदगी गुजार रहा है। शादी की पहली एनिवर्सरी पर माइक शिसलर और उनकी वाइफ जेसिका ने अपनी लाइफ एक वैन में गुजारने का फैसला किया।
ये कपल अब इसी में खाना बनाता है, इसी में सोता है। एक तरह से इन्होंने अपनी जिंदगी को अब इस वैन में पूरी तरह समेट लिया। अब कर रहे पूरे अमेरिका की सैर...
- इस कपल ने अब वैन में ही रहकर पूरा अमेरिका घूमने का फैसला किया है। हाल ही में ये फ्लोरिडा पहुंचे जहां इन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर किए हैं।
खुद मॉडिफाइ की पूरी वैन
- पेशे से आर्किटेक्ट माइक ने वाइफ के साथ मिलकर इस वैन को एक घर की तरह डिजाइन किया है। उन्होंने सबसे पहले एक मर्सीडीज स्प्रिंटर वैन 15000 डॉलर्स में खरीदी। इसके बाद एक मैप बनाकर इसमें एक किचन, बैडरूम, डाइनिंग और स्टोरूम बना दिया। ये पूरा काम करने में इन्हें 40 घंटों का वक्त लगा।
जेसिका हैं साइंटिस्ट
माइक की वाइफ पेशे से साइंटिस्ट हैं। उन्होंने बताया कि मेडिकल रिसर्च की फील्ड में फ्रस्टेट होने के बाद उन्होंने माइक को वैन से दुनिया घूमने का आइडिया दिया था।
अबतक घूम चुके हैं 28 हजार किलोमीटर
माइक और जेसिका ने इस वैन में अप्रेल से सफर शुरू किया और अबतक कुल 28 हजार किलोमीटर का सफर तय कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने यूएस के 38 स्टेट्स और केनेडा का सफर किया।


Post a Comment