UPSC एग्जाम में नकल करते पकड़ा गया ये IPS, ब्लूटूथ से कनेक्ट थी पत्नी
लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के मेन्स एग्जाम में एक परीक्षार्थी को हाईटेक तरीके से नकल करते पकड़ा गया है। वह ब्लूटूथ के जरिए अपनी पत्नी से सवालों के जवाब पूछ रहा था। हैरानी की बात यह है कि नकलची कोई आम शख्स नहीं बल्कि आईपीएस अफसर था, जो अब आगे IAS या IFS बनने के लिए यूपीएससी एग्जाम दे रहा था।
- दरअसल, देशभर के 24 सेंटर्स पर 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक सिविल सर्विसेस 2017 की मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाना है।
- इसी बीच सोमवार को चेन्नई के एग्मोर गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल में यूपीएएसी मेन्स परीक्षा का सेंटर पड़ा था।
- इस सेंटर पर तमिलनाडु के तिरुनेवेली जिले के नागजुनेरी एएसपी IPS सफीर करीम परीक्षा देने पहुंचे थे, जहां एग्जामिनर ने परीक्षा दे रहे सफीर को ब्लूटूथ के माध्यम से बातचीत करते हुए पकड़ा।
- वह हैदराबाद में बैठी अपनी पत्नी Joicy से सवालों के जवाब पूछ रहा था। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
- फिलहाल आरोपी सफीर करीम समेत उनकी पत्नी को भी हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
- पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह का सबूत मिलते ही सफीर करीम पर आईपीसी की धारा 420 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
2014 बैच के आईपीएस अफसर सफीर करीम केरल के कोच्चि के रहने वाले हैं।
- वे इन दिनों तमिलनाडु कैडर के पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
- आईपीएस बनने से पहले सफीर करीम इंजीनियरिंग की डिग्री ले चुके हैं।
- तीसरी बार यूपीएससी एग्जाम देने पर उन्हें यह सफलता मिली थी।

Post a Comment