मम्मी गौरी खान की Halloween Party में बेटी सुहाना का यूं नजर आया Golden अवतार
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपने लुक्स और खूबसूरत अंदाज के चलते अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं. हाल ही में सुहाना और उसकी सहेलियों ने जहां अलीबाग से लौटते हुए अपने स्टालिश लुक से सारे कैमरे अपनी तरफ मोड़ लिए तो वहीं शुक्रवार को मुंबई में हुई मम्मी गौरी खान की पार्टी में भी सुहाना खान ने सारी नजरें अपनी तरफ मोड़ लीं. गौरी खान द्वारा होस्ट की गई इस पार्टी में यूं तो बॉलीवुड के भी कई सितारे पहुंचे लेकिन सुहाना का हॉट लुक सारी लाइमलाइट ले गया. गौरी खान द्वारा डिजाइन इस पार्टी में सुहाना गोल्डन ड्रेस में नजर आईं. गोल्डन कलर के वनपीस बॉडीकॉन ड्रेस के साथ सुहाना ने हील्स पहन रखे थे और वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं.
गौरी खान की हॉलोवीन पार्टी में सुहाना खान कुछ ऐसे रेड कारपेट पर नजर आईं.
गौरी खान की इस पार्टी में इसी साल तलाक के बाद अलग हो चुके अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा भी नजर आईं. मलाइका भी यहां गोल्डन कलर के बॉडीकॉन ड्रेस में दिखीं. जबकि इन दिनों सनी लियोन के साथ आ रही अपनी फिल्म 'तेरा इंतजार' के प्रमोशन में लगे अरबाज खान ब्लू टीशर्ट और डेनिम में नजर आए.

Post a Comment