ये पांच लोग हैं बिग बॉस के घर के सबसे गंवार सदस्य
सपना हरियाणा की मशहूर डांसर है | लेकिन उनका बर्ताव उनके गंवारपन को दर्शाता है | सपना हर वक़्त कभी पीट दूंगी ,कूट दूंगी ,सर फोड़ दूंगी जैसी बातें करती हुई नज़र आती है |
ज्योति कुमारी में सेलिब्रिटीज जैसी कोई बात नहीं है | न ही उनका कोई स्टाइल हैं न ही उनका कोई आकर्षक व्यक्तित्व |
महजबीं की भी घर में एक आम प्रतिभागी की तरह एंट्री हुई थी | लेकिन महजबीं को देखने से ऐसा नहीं लगता की उनमें टीवी पर आने जैसी कोई क्वालिटी है
अर्शी खान भी एक नंबर की गंवार है | बेशक वे अपनी ख़ूबसूरती पर इतराती फिरती हो | लेकिन समय समय पर वे अपनी बेवकूफी भरी बातों से अपने गंवारपने का परिचय देती रहती हैं
ढिंचैक पूजा के बुलाने पर तो सलमान भी शर्मा गए थे | हो भी क्यों न ढिंचैक पूजा कौनसा तीर मारकर बिग बॉस में आई हैं यह सब जानते है | इसके अलावा उनके बालों की जुएँ भी उनकी गंवार होने का सबूत हैं |

Post a Comment