Header Ads

कब्र पर पैर रख लड़कियों ने कराया फोटोशूट, FB पर शेयर होते ही मचा हंगामा


कार्देनास की रहने वाली एन्सी हर्नान्देज ने इस फोटोशूट को लेकर सख्त ऐतराज जताया है और इसे लेकर अथॉरिटी में शिकायत की है।

मेक्सिको में एक फोटोशूट चर्चा का विषय बना हुआ है। इसमें तीन लड़कियों ने कब्रिस्तान में फोटोशूट के लिए तरह-तरह से पोज दिए हैं। फेसबुक पर ये फोटोज पोस्ट होने के बाद कार्देनास की एक लड़की ने इसे लेकर आपत्ति जताई है।

लड़की का दावा है कि ये कब्र उसके दादा की है और उसने इस फोटोशूट को अथॉरिटी में शिकायत भी की है। वहीं, फेसबुक पर भी इसे लेकर नेगेटिव कमेंट आ रहे हैं। 4 लाख फॉलोअर्स के साथ शेयर की फोटोज...

- कार्देनास की रहने वाली एन्सी हर्नान्देज ने इस फोटोशूट को लेकर सख्त ऐतराज जताया है और इसे लेकर अथॉरिटी में शिकायत की है।

- एन्सी ने कहा, ''वो लड़कियां अपने आप को समझती क्या हैं, जो उन्होंने मेरे दादा की कब्र पर ऐसी फोटोज क्लिक कराईं।''

- उसने कहा कि इन लड़कियों को अपने घर-परिवार में सम्मान करना नहीं सिखाया गया। अब इन्हें सम्मान करना मैं सिखाउंगी।

- ये फोटोज मेकअप टीचर एग्सो ऑर्टेगा ने फेसबुक पर पोस्ट किया है और अपने 4 लाख फॉलोअर्स के साथ शेयर किया है।

- इसके बाद इन फोटोज को 20 हजार बार शेयर किया जा चुका है और हजारों कमेंट हैं। ज्यादातर यूजर्स इसकी आलोचना कर रहे हैं और इसे मृतक की अपमान बता रहे हैं।

- नैंसी बेलो नाम की एक यूजर ने लिखा कि ये फोटोशूट बहुत ही घटिया है। इन लड़कियों ने सिर्फ लोगों का अटेंशन पाने के लिए ऐसा किया।

- इस मामले को लेकर सिटी अथॉरिटी की तरफ से अब तक कोई कमेंट नहीं आया है। साथ ही, इन लड़कियों की पहचान का भी खुलासा नहीं हो पाया है।