लड़के ने पैसों के लिए दिया धोखा, तो लड़की ने महंगी गाड़ी का किया ये हाल
रिलेशनिशप में धोखा मिलने के बाद एक लड़की ने ऐसा कदम उठाया जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए। 24 साल की क्रिस्टीना कुछमा ब्वायफ्रेंड जेंटिल के साथ छुट्टियां मनाने बहामास गए थीं और तभी जेंटिल ने उनसे ब्रेकअप कर लिया। आगे क्या हुआ...
क्रिस्टीना एक रशियन मॉडल है और उसको अपना कारोबार शुरू करना था। ब्वायफ्रेंड जेंटिल ने उनसे वादा किया था कि वे क्रिस्टीना को कारोबार शुरू करने के लिए पैसे देंगे। बहामास में डिनर करते वक्त जब क्रिस्टीना ने जेंटिल से 32 लाख रुपए मांगे तब जेंटिल ने उसे मना कर दिया और उसी समाय जेंटिल ने उससे ब्रेकअप कर लिया।
कार का किया ये हाल
जैसे ही जेंटिल ने क्रिस्टीना से रिश्ता तोड़ा, क्रिस्टीना ने उससे बदला लेने के लिए जेंटिल की 35 लाख रुपए की मर्सिडीज बहामास स्वीमिंग पूल में ढकेल दी।
जेंटिल ने इस हादसे के बाद ये बोला
जेंटिल ने क्रिस्टीना को कहा कि वे क्रिस्टीना से बहुत प्यार करते हैं और वे उसे शादी भी करते। लेकिन क्रिस्टीना की इस हरकत ने उन्हें निराश किया ।

Post a Comment