Header Ads

सऊदी अरब में मिले 400 'नर्क' के दरवाजे, Google Earth की मदद से हुई खोज


वैसे तो पृथ्वी का काफी हिस्सा खोज लिया गया है लेकिन अभी भी कुछ जगह ऐसी हैं जहां के बारे में जानकारी नहीं है। ऐसी ही एक जगह Google Earth की सहायता से खोजी गई। आर्कियोलॉजिस्ट जब वहां गए तो वहां हैरान कर देने वाले 400 'नर्क' के दरवाजे बने हुए थे।कहां और कैसे हैं ये 'नर्क' के दरवाजे
सऊदी अरब के रेगिस्तान में 400 एेसी संरचनाएं मिली हैं जो वोल्केनो की तरह दिखती हैं लेकिन वोल्केनो नहीं हैं। ये मानव निर्मित स्टोन की संरचनाएं हैं जो करीब 9000 साल पहले की हैं। ये क्यों बनाई गई, इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। इन्हें ही मिस्टीरियस नर्क का द्वार कहते हैं।
ऐसे पता चली
आस्ट्रेलिया के एक आर्कियोलॉजिस्ट ने गूगल अर्थ पर कुछ देख रहे थे तो इन्हें उसमें कुछ अजीब सा लगा। उन्होंने सऊदी अरब आकर जब रेगिस्तान में ऐसी संरचनाएं देखी तो वह हैरान रह गए। यहां करीब 400 ऐसे स्ट्रक्चर बने थे जो वोल्केनो की तरह दिखते थे लेकिन वोल्केनो नहीं थे।