Header Ads

इस चूहे के शरीर पर उगाया 'कान', साइंस से छेड़छाड़ का नतीजा हैं ये जीव


इंसानी शरीर के अंग किसी जानवर के शरीर पर उगे, सुनने में ये जितना अजीब लगता है, देखने में ये उससे भी ज्यादा अजीब है। Vacanti Mouse नामक ऐसा चूहा है जिसके शरीर पर इंसानी कान की तरह दिखने वाली चीज उगती है। ये एक साइंस एक्सपेरिमेंट का ही नतीजा है। इंसानी कान के बेहद नाजुक होने की वजह से साइंटिस्ट ने इसे आर्टिफिशियली बनाने के लिए ये एक्सपेरिमेंट किया था।

-इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे साइंटिस्ट Charles Vacanti ने गाय के शरीर के कुछ टिश्यू लेकर इसे चूहे की स्किन के नीचे इम्प्लांट किया था। इसके बाद जो हुआ वो देखने लायक था। हालांकि, इस कान का इस्तेमाल कभी इंसानी शरीर पर नहीं किया गया ।
- अमेरिकन रिसर्चर Charles Vacanti के नाम पर ही इस चूहे का नाम Vacanti Mouse रखा गया।