एक्ट्रेस ने बताया बॉलीवुड का सच, बोली-बाहरी लोगों को करना पड़ता है ये काम
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का कहना है कि बॉलीवुड में आउटसाइडर्स को शादीशुदा एक्टर्स और क्रिकेटर्स के साथ डेट पर जाने के लिए कहा जाता है। इतना ही नहीं उन्हें बताया जाता है कि इससे उनके करियर को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। हाल ही में ऋचा ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वो न्यूकमर थीं तो उन्हें भी ऐसा करने की सलाह दी गई थी ताकि वो कम से कम वक्त में ज्यादा सक्सेस हासिल कर सकें। लेकिन उन्होंने ऐसा करने से साफ मना कर दिया था।
जब ऋचा को शादीशुदा शख्स को डेट करने के लिए कहा गया...
ऋचा ने अपने साथ हुए वाकये के बारे में बताते हुए कहा कि जब वो फिल्म इंडस्ट्री में आईं थी तो पीआर एजेंसी वाले ने पहले तो उन्हें किसी एक्टर को मैसेज करने के लिए कहा। इसके बाद एजेंसी ने उस हीरो को डेट करने के लिए भी सलाह दी थी। जब ऋचा ने कहा कि वो शख्स तो पहले से शादीशुदा है, तो फिर उन्हें एक क्रिकेटर को डेट करने को कहा गया था। ऋचा के मुताबिक वो इन सबसे दूर रहीं इसलिए फिल्म इंडस्ट्री में उनके दोस्त कम ही हैं।
ऋचा के मुताबिक, जब मैं 'गैग्स ऑफ वासेपुर' कर रही थी तब मेरे पास मैनेजर और स्टाइलिस्ट नहीं थे। मैं पार्टी में जाने से पहले जुहू के एक मॉल में जाकर कपड़े खरीदती थी और वहीं से मेकअप कराकर पार्टी में जाती थी।
ऋचा चड्ढा 27 अक्टूबर को रिलीज हो रही फिल्म 'जिया और जिया' में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ कल्कि कोचलिन और अर्सलान गोनी भी काम कर रहे हैं। इसके बाद उनकी एक और फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स' रिलीज होगी।
दरअसल, हॉलीवुड में हार्वी वाइंस्टीन के सेक्स स्कैंडल का मामला सामने आने के बाद दुनियाभर के फिल्म स्टार अपने साथ हुए यौन शोषण की घटनाओं को खुलकर सामने ला रहे हैं। हाल ही में इरफान खान ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने साथ हुई यौन शोषण की घटना के बारे में खुलकर बताया था। जब इरफान खान से पूछा गया कि क्या उन पर कभी यौन उत्पीड़न की कोशिश हुई है? इस पर उनका कहना था, बॉलीवुड में भी सेक्स उत्पीड़न होता है। खुद मेरे ऊपर लड़की और लड़कों द्वारा सेक्स उत्पीड़न की कोशिश की जा चुकी है।

Post a Comment