जब गलत वक्त पर खींची गईं ये सेल्फी, ऐसे बन गया मजाक
इन सेल्फीज को देख कर आपको महसूस होगा कि फोटोज को सोशल मीडिया पर अपलोड करने से पहले चेक जरूर करना चाहिए।
आजकल सेल्फी लेना एक आम बात हो गई है। लोग कहीं भी जाते हैं तो सेल्फी लेते हैं और यहां तक कि सो कर उठते हैं तो भी सेल्फी लेते हैं।
कई बार सेल्फी गलत वक्त पर या गलत जगह पर लेने से वह खराब भी हो सकती है। कैसे उड़ा मजाक...
अब आप इसी फोटो को देखिए। इसमें दो लड़कियां सेल्फी ले रही हैं लेकिन उन्होंने ये नहीं देखा कि उनके पीछे एक व्यक्ति टॉयलेट की सीट पर बैठा है।
लड़कियां फोटो लेने में इतनी मग्न हैं कि उनकी नजर पीछे गई ही नहीं और वे बेचारा फालतू फोटो में आ गया।


Post a Comment