घर के तहखाने में चल रही थी खुदाई, फिर जो निकला उसे देखते रह गए लोग
कनाडा की फैमिली ने घर को रेनोवेट करने के लिए बेसमेंट में खुदाई शुरू की पर जो चीजें सामने आई उसने उनके होश उड़ा दिए। एक फैमिली मेंबर जॉन ने ये फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कीं।
- काफी समय से बंद पड़े घर के तहखाने को सजाने और कुछ स्पेस निकालने के लिए खुदाई शुरू की। लगभग 11 फीट खोदने के बाद उन्हें एक पुराना दरवाजा नजर आया। ये दरवाजा आधा खुला हुआ था। जिसे देख खुदाई रोक दी गई।
- जब इसके अंदर झांककर देखा गया तो पता चला कि ये पुराने दौर में इस्तेमाल किए जाने वाला एक खूफिया रास्ता था।
- खूफिया रास्ता देखकर जॉन और उसका परिवार हैरत में पड़ गया। उन्हें यकीन नहीं हुआ कि इतने सालों से उनके घर के नीचे ये राज दफ्न है। इसके बाद लोकल आर्कियोलॉजिस्ट से संपर्क किया गया। आर्कियोलॉजिस्ट के मुताबिक ये सन 1849 में बनाए गए अंडरग्राउंड रेल रोड का रास्ता हो सकता है, जिसे उस दौर के लोगों द्वारा खूफिया गतिविधियों को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया जाता था।

Post a Comment