सपना ने अर्शी को पुणे-गोवा कांड के बारे में बताने की दी धमकी, फूट-फूटकर रोने लगीं अर्शी
हमेशा में चर्चा में रहने वाला शो बिग बॉस एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है बिग बॉस का घर झगडा होना तो आम बात है
लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ की अर्शी काफी इमोशनल हो गई और उनके आंसू निकल गए दरअसल हुआ कुछ यह था की बिग बॉस’ ने ढिंचैक पूजा को एक टास्क दिया था.
टास्क में उन्हें कंटेस्टेंट्स को लेकर एक नया वायरल सॉन्ग तैयार करना था और इस दौरान सपना चौधरी और अर्शी खान में लिरिक्स को लेकर बहस हो गई
फिर अर्शी को चुप करवाने के लिए प्रियंक ने सपना को पुणे और गोवा चिल्लाने को कहा और फिर लड़ाई के दौरान सपना ने अर्शी के सामने पुणे-गोवा कांड के बारे में बताने की धमकी देने लगीं.
सपना की बाते सुनकर अर्शी इमोशनल हो गयी और रोने लग गयी अर्शी ने शो के दौरान कहा था की गोवा में एक फेक कांड में फंस गई थीं
अगर उनके परिजनों को इस बात का पता चलेगा तो उनके लिए घर के रास्ते बंद हो जाएँगे.
बता दे आपको पुणे पुलिस के अनुसार 25 अक्टूबर 2016 को एक होटल में अर्शी द्वारा सेक्स रैकेट चलाने की सुचना मिली थी
कुछ समय पहले उन्हें गोवा के एक फाइव स्टार होटल से उन्हें दूसरे प्रॉस्टीट्यूशन मामले में गिरफ्तार किया गया था लेकिन अर्शी इन सभी खबरों फेक बताया है.
शो में प्रियंक शर्मा की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई जिससे सब खाफी खुश नजर आए है और बेनाफशा सूनावाला तो इस दौरान काफी इमोशनल हो गईं
और उन्होंने प्रियंक काफी देर तक गले लगाए रहीं और प्रियंक को घर में हुए बुरे व्यवहार की बात बताते वक्त उनकी आंखों से आंसू भी आ गए.
बंदगी कालरा को प्रियंक उनके बॉयफ्रेंड के मैसेज भी दिया उन्होंने कहा की डेनिस उन्हें बहुत प्यार करते है और उन्होंने कहा की जो वे पुनीष शर्मा के साथ कर रही हैं
यह न करे पुनीष पहले से ही शादीशुदा हैं और ने पिता से भी अलग रहते है आपको बता दे की डेनिस नागपाल ‘बिग बॉस’ के कास्टिंग और को-डायरेक्टर हैं.


Post a Comment