Header Ads

इस शख्स के पेट से निकली 600 लोहे की कीलें, चुंबक से हुआ ऑपरेशन


कोलकाता में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां डॉक्टर्स ने एक शख्स के पेट से 600 लोहे की कीलें निकाली हैं। प्रदीप कुमार दाही को तेज पेट दर्द के बाद उनके परिवार ने यहां एडमिट किया था। जब डॉक्टर्स ने सोनोग्राफी की तो उनके होश उड़ गए। प्रदीप ने निगल ली थीं 600 कीलें

-डॉक्टर्स ने बताया कि प्रदीप को कीलें खाने की आदत है। वे इतनी कीलें खाते थे कि उनके पेट में इसका ढेर लग गया। हैरान करने वाली बात ये थी कि लोहे की कीलों को खाने के बावजूद उनके पेट या और किसी अंग में खरोंच तक नहीं आई।
डॉक्टर्स ने चुंबक से निकाली कील
- Calcutta Medical College के डॉक्टर विश्वास ने बताया कि तेज दर्द के बाद प्रदीप को एडमिट किया गया था। यहां हमने उन्हें दो दिन के लिए ऑब्सर्वेशन में रखा। इसके बाद चुंबक से कीलों को निकालने का फैसला लिया।