12 साल की उम्र में घर से निकाली गई थी ये किन्नर, कभी थी सेक्स वर्कर
भारत में किन्नरों की मुश्किल लाइफ किसी से छिपी हुई नहीं है। LGBTQ कम्युनिटी अपने अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष कर रही है। ऐसे में दिल्ली के फोटोग्राफर जावेद सुल्तान ने ट्रांसजेंडर मॉडल निहारिका की लाइफ तस्वीरों के जरिए लोगों को दिखाई।
निहारिका का जन्म 1993 में नेहाल सिंह के रूप में हुआ था। 12 साल की उम्र में उसके पेरेंट्स को पता चला कि वो लड़का नहीं, बल्कि ट्रांसजेंडर है, तो उसे निकाल दिया गया। हाई स्कूल से निकाल दी गई निहारिका को तानों के अलावा लोग अपने से दूर ही रखते थे। उसने 12 की उम्र में ही आत्महत्या की कोशिश की थी, लेकिन बच गई। कुछ समय बाद, निहारिका की मुलाकात सोशल एक्टिविस्ट कृष से हुई, जिसने निहारिका को डिप्रेशन निकलने में मदद की। कृष ने पिता की तरह निहारिका की मदद की और उसने ही निहारिका नाम भी दिया।
निहारिका को शुरुआत में सेक्स वर्कर बन जिंदगी गुजारनी पड़ी थी। बाद में निहारिका ने सेक्स चेंज करवाने के लिए सर्जरी करवाई। 2011 में पिता की मौत के बाद निहारिका ने अपनी दो बहनों और मां का ध्यान रखना शुरू किया। उन्होंने फैशन मॉडल के तौर पर काम की शुरुआत की।
शुरुआत में निहारिका को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। लेकिन आज बतौर मॉडल उनका करियर काफी अच्छा चल रहा है। उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी अच्छी चल रही है। निहारिका दिल्ली में ट्रांसपोर्ट बिजनेस करने वाले अंकुश के साथ रहती हैं। अंकुश के परिवार वालों ने दोनों का रिश्ता कबूल कर लिया है। अब दोनों साथ ही दिल्ली में रहते हैं।

Post a Comment