फोन के Power बटन से कर सकते हैं ये 2 काम भी, नहीं जानते होंगे आप
अब तक आपने मोबाइल के Power बटन से फोन को ऑफ करने के साथ ही फोन बजने पर उसे Silent किया होगा। फोन के Power बटन से इसके अलावा भी अन्य काम लिए जा सकते हैं। फोन के पावर बटन से कॉल काटने से लेकर रिसीव करने का काम किया जा सकता है। इसके लिए आपको कोई ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है। आइए जानते हैं कैसे इस फीचर को यूज करना है।
यह फीचर मोटोरोला के कुछ स्मार्टफोन्स में काम नहीं कर रहा। इसे हमने सैमसंग और ओप्पो के फोन पर टेस्ट किया है।

Post a Comment