Header Ads

नूडल्स खाने के शौकीन हैं तो जरा संभलकर, पहले ये खबर देख लें


अगर आप भी फूडी हैं और आय दिन बाहर का खाना मंगवाते हैं तो एक बार ये खबर पढ़ लें। ये खबर आपके आंखें खोल देगी।

 नूडल्स खाने के शौकीन हैं तो जरा संभलकर खाएं। आपको जानकर हैरानी होगी कि नूडल्स में एक सांप पाया गया। इस घटना के बाद कैंटीन को बंद करा दिया गया। मामला चीन के एक विश्वविद्यालय का है। जहां कैंटीन में बनी नूडल्स में सांप मिला इसके बाद प्रशासन ने कैंटीन को बंद कर दिया। एक स्टूडेंट ने अपने कैंपस की कैंटीन से खाने के लिए नूडल्स लिया था।

इसके बाद वह रूम पर आकर बड़े चाव से खा रही थी तभी उसने जो देखा वह चौंकाने वाला था। स्टूडेंट के तो होश ही उड़ गए थे। जब वह नूडल्स खा रही थी तभी उसने देखा कि बीच में कुछ पड़ा था जब ध्यान से देखा तो वह चीख पड़ी।  उसने देखा कि नूडल्स में एक सांप मरा हुआ पड़ा था। इसके बाद उसने एक फोटो ली और सोशल मीडिया में वायरल कर दी।

हालांकि कैंटीन के मालिक ने इस बात से इनकार कर दिया। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है कि सांप आखिर आया कहा से। स्कूल और कॉलेजों भी स्टूडेंट्स को अब डिब्बाबंद खाना पसंद आता है। लेकिन ये घटना किसी के साथ भी हो सकती है।