Header Ads

इस्लाम की शादी को कॉन्ट्रैक्ट कह विवाद में आ गई थीं शबाना आजमी


18 सितंबर 1950 को जन्मीं शबाना आजमी आज 67 साल की हो गईं. उनके पिता का नाम कैफी आजमी थी, जो कवि थे. उनकी मम्मी शौकत आजमी स्टेज एक्ट्रेस थीं.

शबाना ने पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से पढ़ाई की. साल 1974 में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था.

शबाना ने 1984 में गीतकार-लेखक जावेद अख्तर से शादी कर ली थी. जावेद अख्तर पहले से शादीशुदा थे, लेकिन उन्होंने शबाना के लिए अपनी पत्नी हनी ईरानी को छोड़ दिया था.

शबाना आजमी अपने बयानों के कारण विवादों में भी रहती हैं. इस साल अगस्त में उन्होंने ट्वीट कर लिखा था- इस्लाम में शादी स्वर्ग में तय नहीं होती. यह एक कॉन्ट्रैक्ट है.

जावेद अख्तर ने कई रोमांटिक कविताएं और गाने लिखे हैं. लेकिन उन्होंने शबाना आजमी को कभी कुछ रोमांटिक नहीं कहा.

शबाना ने कहा था- बहुत सी लड़कियां मेरे पास आकर कहती हैं कि आप बहुत लकी हैं कि आपकी उनसे (जावेद) शादी हुई है. वो बहुत अच्छी रोमांटिक कविताएं और गाने लिखते हैं. लेकिन जावेद के शरीर में एक भी रोमांटिक हड्डी नहीं है. उन्होंने आजतक मुझसे कोई भी रोमांटिक बात नहीं की है.

जावेद अख्तर के बारे में बात करते हुए शबाना आजमी ने कहा था- वो बहुत फनी हैं. वो मुझे हंसाते हैं. हमारी दोस्ती बहुत गहरी है.