सुमोना ने साइन किया नया शो, कपिल के सवाल पर दिया कुछ ऐसे रिएक्शन
'द कपिल शर्मा शो' में कपिल शर्मा की सो-कोल्ड गर्लफ्रेंड का रोल प्ले करने वालीं सुमोना चक्रवर्ती जल्द नए टीवी शो 'देव' में नजर आने वाली हैं। उनका ये शो कॉमेडी नहीं बल्कि इमोशनल थ्रीलिंग सीन्स से भरा होगा।
कपिल शो के जरिए कॉमेडी में टाइप्ड होने का डर नहीं है। शो में काम करते हुए काफी अरसा हो गया है। "
- "खास बात ये है कि इस बीच कई लोग इस शो से जुड़े और बाहर भी हुए, लेकिन मैं शुरू से लेकर आखिर तक इस शो से जुड़ी हुई हूं।"
- "इस शो के जरिए मुझे ना सिर्फ पॉपुलैरिटी मिली, बल्कि एक्टिंग दिखाने का भी पूरा मौका मिला है। अब तक के शो में मैंने कई तरह के किरदार निभाए हैं जिसे दर्शकों ने भी सराहा है।"
- "रही बात कपिल शर्मा से जुड़े सारे विवादों की तो शो पापुलर है इसलिए इससे जुड़ी छोटी से छोटी बात हाईलाइट हो जाती है।"
- "कई बार तो जो होता नहीं है वो भी हाइलाइट हो जाता है। लिहाजा पिछले दिनों जब कपिल शो के कलाकारों के बीच प्रॉब्लम हुई तो इस बात पर काफी बवाल हो गया था।"
- "लगातार ये टॉपिक चर्चा में हैं लेकिन कपिल के शो का विवाद उनके कलाकारों के बीच है इसलिए मैं इस बारे में कोई विशेष टिप्पणी नहीं करना चाहूंगी।"
- "बस इतना ही कहू्ंगी कि जो हुआ अच्छा नहीं हुआ क्योंकि इसका असर शो पर भी पड़ा है। बाती में उनके आपसी विवाद को लेकर कोई कमेंट नहीं करना चाहूंगी।"
- "खुद कपिल भी सफाई देने में विश्वास नहीं रखते है उनका काम ही उनका जवाब होता है। मेरे साथ भी यही लागू हैं। मै कपिल शो को लेकर कुछ नहीं बोलना चाहूंगी। यही कहूंगी कि ये शो हिट है और हमेशा हिट रहेगा।"
- सुमोना बताती हैं, "देव आशीष चौधरी एक जासूसी टाइप सीरियल है जो पूरी तरह मनोरंजन से भरपूर है। ये फिक्शन इनवेस्टीगेटर थ्रिलर है जो पूरी तरह क्राइम शो नहीं है।"
- "इसमें देव जासूस है जो खोजबीन करता है और हर एपिसोड में एक केस हल करता है। शो में मैं मीरा बनर्जी का किरदार निभा रही हूं जो कि थोड़ा तांत्रिक टाइप है और आत्माओं से बात करने की शक्ति रखती है।"
- "मीरा इतनी भी पावरफुल नहीं है कि हमेशा भूतों से बात कर सके या आत्माओं को बुला सके। लिहाजा कई बार वो पब्लिक को बेवकूफ बनाती है।"

Post a Comment