Header Ads

इस एक्टर को लगता है कॉकरोच से डर, ऐसा करने पर पड़ी थी डांट और मार


मैं जिस वक्त जो काम कर रहा होता हूं, उस पर पूरी तरह से फोकस रहता हूं। एक वक्त में एक ही काम करता हूं। उस वक्त दूसरी चीजों के बारे में नहीं सोचता। इससे मैं अपना 100 प्रतिशत दे पाता हूं। इस कारण चाहे प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, सिंगर और राइटर के रूप में खुद को साबित कर पाता हूं। यह कहना है फरहान अख्तर का।

 मैं बचपन से ही काफी शरारती रहा हूं। स्कूल के समय में मैं कई तरह की कहानियां बनाता और दोस्तों को सुनाता था।


- एक किस्सा है कि मैं स्कूल बस में स्कूल जाते वक्त बच्चों को कहता था कि मैं उड़कर स्कूल आता हूं।


- यह उड़ान एक विदेशी पतंग के जरिए पूरी की जाती है। यह आइडिया उस वक्त आई याराना फिल्म से लिया था।


- मेरे साथी इसे सच मान गए और कई बच्चों ने तो अपने मां-बाप से विदेशी पतंग मांगना भी शुरू कर दिया।


- एक बच्चे ने तो अपनी पतंग के साथ छत से उड़ने की भी तैयारी कर ली थी, जिसे उसके पापा ने पकड़ लिया।


- उसके बाद मेरी शिकायत स्कूल प्रिंसीपल तक पहुंची और पापा तक भी। तब खूब डांट और मार भी पड़ी थी।

हंसते हुए फरहान ने कहा कि मुझे लगता है कि लाइफ में कुछ बैलेंस होना चाहिए। मैं बहुत एडवेंचरस हूं, बहादुर हूं, लेकिन एक चीज से बेहद डरता हूं और वह है कॉकरोच।


मैं अपने आप को सबसे ज्यादा खुशनसीब मानता हूं कि मैं सबसे ज्यादा अनुभवी इंसान को जानता हूं, वह हैं मेरे पिता जावेद अख्तर। वह हमेशा कुछ ना कुछ कहते हैं जो मेरे चेहरे पर हंसी ले आता है।


भोपाल से पापा का गहरा नाता है। मम्मी की तरफ के बहुत से लोग यहां हैं। पापा घर में भोपाल के इकबाल मैदान, मुशायरे और भोपाल की गंगा-जमुनी तहजीब और अपने दोस्तों के बारे में बात करते रहते हैं।