राम रहीम का सबसे खास गुर्गा अरेस्ट, जेल से इसी के साथ गई थी हनीप्रीत
पंचकूला के पिंजौर से भी शनिवार शाम एसआईटी ने विजय नाम के एक शख्स को किया है गिरफ्तार।
पंचकूला में हिंसा भड़काने वाले मुख्य आरोपी प्रकाश उर्फ विक्की को मुकेश मल्होत्रा की SIT ने मोहाली से गिरफ्तार किया है। सूत्रों का कहना है कि 25 अगस्त की रात को रोहतक के संजय चावला के जरिए हनीप्रीत को जेल से घर और गोहाना रोड तक मदद पहुंचाई गई थी।
रोहतक से डेरे के नंबरदार प्रदीप और नंद कुमार हनीप्रीत को लेकर गए थे। पंचकूला में हुई हिंसा वाले दिन उसे डॉ. आदित्य इंसा के साथ देखा गया था ।
-वहीं पंचकूला के पिंजौर से भी शनिवार शाम एसआईटी ने विजय नाम के एक शख्स को किया है गिरफ्तार। शनिवार को ही पुलिस हनीप्रीत के साथ राजस्थान में रही आरोपी प्रदीप गोयल को उदयपुर से गिफतार किया था। इससे पहले पुलिस राम रहीम के ड्राइवर हरमेल सिंह को भी गिरफ्तार कर चुकी है।
- पुलिस ने आरोपी प्रकाश और विजय को आज रविवार अदालत में पेश किया, जहां से इन्हें पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पंचकूला में 25अगस्त को हुई हिंसा का मुख्य आरोपी प्रकाश तब से ही फरार चल रहा था। बताया जा रहा है
की पंचकूला की एसआईटी ने आरोपी को मोहाली में धर दबोचा। आरोपी प्रकाश उर्फ विक्की राम रहीम के डॉक्टर आदित्य इंसान का साला है व बठिंडा का रहने वाला है।
-डॉक्टर आदित्य इंसा सिरसा में डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय के अंदर बने हुए अस्पताल में डॉक्टर हैं। लेकिन वे अस्पताल की बजाय डेरे के प्रमुख प्रवक्ता के तौर पर हमेशा गुरमीत राम रहीम के साथ ही रहते थे।
सूत्रों का कहना है कि 25 अगस्त की रात को रोहतक के संजय चावला के जरिए हनीप्रीत को जेल से घर और गोहाना रोड तक मदद पहुंचाई गई थी। रोहतक से डेरे के नंबरदार प्रदीप और नंद कुमार हनीप्रीत को लेकर गए थे। लेकिन जिस इनोवा गाड़ी में हनीप्रीत को ले जाया गया, वह गाड़ी बाद में बदली गई।
सिरसा की बजाय दूसरी गाड़ी से हिसार का रास्ता पकड़ लिया गया। दूसरी गाड़ी में डॉक्टर आदित्य इंसा पहले से ही अंदर बैठे हुए थे।


Post a Comment