Header Ads

अपने खुद के जेट में ऐसे बैठते हैं ये बॉलीवुड स्‍टार, देखें जरा उनके अंदाज


बॉलीवुड स्‍टार अपनी लाइफ में टाइम को काफी तवज्‍जो देते है। ऐसे में कई स्‍टार ने अपने खुद के प्राइवेट जेट भी खरीद लि‍ए ज‍िससे क‍ि वे कहीं भी कभी भी समय पर पहुंच सकें। सबसे खास बात तो यह है कि‍ आज ये प्राइवेट जेट उनकी लग्‍जरीय‍स लाइफ का एक ह‍िस्‍सा बन गए हैं। आइए देखें बॉलीवुड स्‍टार की जेट में सफर के दौरान की कुछ खास तस्‍वीरें...

सलमान खान

कमाई के मामले में एक्‍टर सलमान खान की फिल्‍में अक्‍सर टॉप लिस्‍ट में रहती हैं। सलमान के पास भी खुद का एक जेट है।

अमिताभ बच्‍चन

अमिताभ बच्‍चन बॉलीवुड के बड़े स्‍टार माने जाते हैं। उनके पास खुद का जेट है। अमिताभ इस अंदाज में जेट में न्‍यूजपेपर पढ़ते दिखें।

प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड से बॉलीवुड तक अपने अभिनय का जलवा बििखेरने वाली प्रियंका चोपड़ा अपने प्राइवेट जेट में सफर करती हुईं।

अनिल कपूर

अभिनेता अनिल कपूर के पास भी अपना खुद का जेट है। इस जेट वाली तस्‍वीर में उनके साथ रणवीर सिंह और फरहान अख्तर भी हैं।

अक्षय कुमार

बॉलीवुड के स्‍टार एक्‍टर में गिने वाले अक्षय कुमार अक्‍सर अपने जेट में सफर करते हैं। लगता है कि ये सफर के दौरान सोच में डूबे हैं ।

रितिक रोशन

एक्‍टर रितिक रोशन के पास भी एक जेट हैं। अपने खुद के जेट में कुछ इस तरह से आराम करते दिखे एक्‍टर रितिक रोशन।

शिल्‍पा शेट्टी

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस शिल्‍पा शेट्टी भी एक जेट है। शिल्‍पा शेट्टी अपने जेट में कुछ इस तरह से सेल्‍फी लेती हुईं दिखी।

शाहरुख खान

किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान भी एक जेट रखते हैं। अपने बच्‍चों व करीबियों के साथ जेट में प्‍िक्‍चर क्‍लिक कराते शाहरुख।