Header Ads

ट्रेन में जा रहे हैं तो रखें इसका ख्याल, नहीं तो हो सकता है इस लड़की जैसा


ट्रेन में मोबाइल पर बात करना एक लड़की को भारी पड़ गया। मोबाइल के चक्कर में वह चलती ट्रेन से गिर गई। लड़की के गिरने  के बाद उसकी बहन के चिल्लाने पर यात्रियों ने चेन खींची तब तक ट्रेन करीब दो किलोमीटर आगे पहुंच चुकी थी। बाद में ट्रेन को रिवर्स कर पीछे लाकर पास के स्टेशन पर लेकर उसे अस्पताल भेजा गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।


- घटना मंदसौर के पिपल्यामंडी की है। इंदौर-उदयपुर ट्रेेेन सेे रतलाम निवासी अन्नू पिता उंकारलाल डोडिया अपनी छोटी बहन अंजू के साथ रतनगढ़ जा रही थी। इसी बीच अचानक अन्नू का फोन आया। फोन पर बात करते हुए वह डिब्बे के दरवाजे के पास चली गई।

- वह दरवाजे के पास खड़ी होकर फोन पर बात कर रही थी। तभी अचानक बात करते-करते उसे झटका लगा और वह चलती ट्रेन से गिर पड़ी। यह घटना डिब्बे में बैठी उसकी छोटी बहन अंजू ने खिड़की से देख ली। बहन को चलती ट्रेन से गिरता देख वह बदहवास हो गई और चिल्लाते हुए दरवाजे पर पहुंची। उसकी चीख सुनकर डिब्बे में बैठे लोगों ने चेन खींची तब तक गाड़ी करीब दो किलोमीटर आगे पहुंच चुकी थी।

- गाड़ी रुकने पर गार्ड और टीटी को लोगों ने पूरी बात बताई और ट्रेन रिवर्स करने को कहा। लोगों के दबाव में गार्ड ने लोको पायलट को ट्रेन रिवर्स करने के निर्देश दिए। ट्रेन वापस लेकर घटनास्थल पर लाई गई वहां से घायल अन्नू को उठाकर ट्रेन को पिपल्यामंडी स्टेशन ले जाया गया।

- स्टेशन से घायल अंजू को एंबुलेंस से मंदसौर के जिला अस्पताल भेजा गया, यहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।


अगले महीने लगनी थी मेहंदी

- अंजू ने बताया कि दीदी की सगाई कुछ समय पहले ही हुई थी। अगले महीने ही उनकी शादी होना थी। वो फोन पर बात करते हुए दरवाजे की तरफ गई थी और ये हादसा हो गया। उधर, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अन्नू कान में ईयर फोन गाने सुन रही थी, डिब्बे में भीड़ ज्यादा थी तभी ये हादसा हो गया था।