ढिंचैक पूजा का नया गाना रिलीज होते ही वायरल, ट्विटर पर मिले ऐसे रिएक्शन
बेसुरी आवाज और अजीबोगरीब संगीत वाले सॉन्ग गाने वाली यूट्यूब सेंसेशन गर्ल ढिंचैक पूजा एक बार फिर नए गाने के साथ वापस आई हैं। इस बार पूजा ने 'बापू दे दे थोड़ा कैश' गाना रिलीज किया है। जो पुराने दो गानों 'सेल्फी मैंने ले ली आज' और 'दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर' की तरह ही इरिटेटिंग है।
2 लाख से ज्यादा बार देखा...
दरअसल, कुछ माह पहले सोशल मीडिया के जरिए ढिंचैक पूजा नाम के कई गाने काफी पॉपुलर हुए थे।
- अपने अजीबो-गरीब गानों की वजह से पूजा सोशल मीडिया पर बेहद तेजी से चर्चित हो गई थीं।
- पूजा ने 'सेल्फी मैंने ले ली आज' और 'पिंक स्कूटर' गाने गाए थे, जिसके बाद यह गाने सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुए।
- यूट्यूब पर इन गानों को एक करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिले थे।
- अब दो दिन पहले ही रिलीज हुए 'बापू दे दे थोड़ा कैश' सॉन्ग को यूट्यूब पर 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
- इस गाने के वीडियो में पूजा अपने साथियों के साथ अलग-अलग लोकेशन्स पर डांस करते नजर आ रही हैं और कैश भी उड़ा रही हैं।
ढिंचैक पूजा' का असली नाम भी पूजा ही है। इसकी उम्र बस 23 साल है। फिलहाल वह एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही है।
- इंटरनेट की दुनिया में चर्चित होने के बाद पूजा अब अपना करियर सिंगिंग में ही बनाना चाहती है। हालांकि, हेटर्स का मानना है कि पूजा को गाना नहीं आता है। लेकिन पूजा को इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
- ढिंचैक पूजा का फेवरेट कलर ब्लैक और गोल्ड है। खाने में उसे सभी प्रकार का फास्ट फूड पसंद है, लेकिन बर्गर कुछ खास ही पसंद है।
पूजा ने अपने नाम के आगे ढिंचैक इसलिए लगाया, क्योंकि इसका मतलब होता है 'मस्त'। पूजा बचपन से ही एंटरटेनर बनना चाहती थी।
- पूजा का सपना अब बॉलीवुड में म्यूजिक देना और लाइव कॉन्सर्ट करना है, ताकि वो ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ जुड़ सके।
- जो रीडर्स ढिंचैक पूजा को नहीं जानते हैं, उन्हें बता दें कि जब भी इसका कोई वीडियो इंटरनेट पर आता है, ढिंचैक पूजा ट्रेंड करने लगती है।

Post a Comment