Header Ads

महिलाओं ने लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, उठक-बैठक करने पर बची जान


महिलाओं ने शराब बेच रहे सभी लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और उनका सभी सामान नष्ट कर दिया।

नामकुम थाना क्षेत्र में शनिवार को घर का काम-काज निबटा कर दर्जनों महिलाएं लाठी-डंडा लेकर निकलीं और पास के ही शराब और मांस बिक्री के लिए चर्चित चडरी बाजार पहुंचीं।

 वहां शराब बेच रहे सभी लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और उनका सभी सामान नष्ट कर दिया। कान पकड़ कर उठक-बैठक भी कराई। डर के मारे सभी लोग इधर-उधर छिपने और भागने लगे। महिलाओं के साथ टाटीसिलवे पुलिस भी मौजूद थी।

-शराबियों एवं शराब विक्रेताओं के प्रति महिलाओं में इतना गुस्सा था कि छोटे बच्चे को पीठ में बांधकर और हाथ में डंडा लिए जंगलों में घुसकर शराब पी रहे लोगों को खदेड़ा।

-जो पकड़े गए उनकी पिटाई कर दी। जंगलों में छिपकर पी रहे लोगों के पास से मांस और शराब छीनकर महिलाओं ने फेंक दिया। कई लोग रांची से आए हुए थे। इनमें स्कूल और कॉलेज के छात्र भी थे।

-दरअसल, शराब पीने से हो रही मौतों को देखते हुए नामकुम थाना क्षेत्र में महिलौंग गांव की महिलाओं ने मोर्चा संभाल लिया है।

-बीते दिन महिलौंग एवं बड़ाम में शराब के सेवन से दो युवकों की मौत हो गई थी। उनके बच्चे अनाथ हो गए। यह दुख देख स्थानीय महिलाओं ने मृतक के घर पर ही प्रण लिया कि अब किसी भी हाल में क्षेत्र में शराब नहीं बिकने देंगे।

-शनिवार को शराब को पूरी तरह बंद कराने वे खुद निकलीं। उन लोगों ने शराब सेवन करने वालों को भी पीटा। उन्हें सख्त हिदायत दी कि अगर दूसरी बार वे पकड़े गए, तो समाज के सामने दंडित कर थाना को सुपुर्द करेंगे।

-इस अभियान में जिप सदस्य फूलकुमारी देवी, उपप्रमुख माधुरी देवी, रूनी देवी, गुड़िया देवी सहित गांव की अन्य महिलाएं शामिल थीं।

महिलाओं का गुस्सा देख बाइक छोड़ भागे कई शराबी

-बाजार से सटे जंगलों में जब महिलाओं ने दो पहिया एवं चार पहिया वाहन खड़े देखा, तो उन्हें शक हुआ कि लोग वहां छिपकर शराब पी रहे हैं।

-महिलाएं वहां भी पहुंच गईं और झुंड बनाकर शराब पी रहे लोगों की जमकर पिटाई कर दी। कान पकड़ कर उठक-बैठक भी कराई।

-कई लोग अपने वाहन छोड़कर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने पकड़े गए युवकों का नाम-पता लिखा और चेतावनी देकर छोड़ा।