Header Ads

इस दुल्हन को अपने डॉग से प्यार हो गया, हाथों में मेहँदी भी डॉग के नाम की लगा ली…


जानवरों से प्यार के यूँ तो कई किस्से आपने सुने होंगे लेकिन, ये अजीबोगरीब किस्सा आपको हैरान कर देगा।  दरअसल, हम बात कर रहे हैं जेस्मिन गिल की, जिन्होंने अपनी शादी से पहले हाथों में अपने प्यारे डॉगी के नाम की मेहँदी लगवाई है।

  जेस्मिन का ये डॉग लव अब इंटरनेट की दुनिया में भी खूब वायरल हो रहा है, जेस्मिन अपने डॉग टोबी से बहुत प्यार करती हैं और टोबी को अपना सबसे अच्छा दोस्त भी मानती हैं।

पेट एनिमल से सच्चे रिश्ते की ये कहानी अब सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चाओं में है, शादी से पहले मेहँदी वाली रात जेस्मिन ने जब मेहँदी लगाई तो उनके रिश्तेदार भी हैरान थे

क्योंकि उनके हाथों पर सपनों के राजकुमार की मेहँदी नहीं बल्कि अपने सबसे प्यारे पेट एनिमल डॉग टोबी की फोटो वाली मेहँदी नज़र आयी।

दरअसल, जेस्मिन की शादी हाल ही में रिक्की नाम के लड़के से शादी तय हुई है और शादी से पहले जेस्मिन ने अपने डॉगी के नाम की मेहँदी लगाकर अपने पेट डॉग के प्रति लगाव से सबको वाकिफ करा दिया।

 अब दुल्हन दूल्हे राजा के साथ सात फेरे के बंधन में बंधने जा रही है और हर रस्म में उनके सच्चे दोस्त की तरह उनका डॉगी टोबी भी नज़र आ रहा है।  तो है ना ये कमाल का पेट लव !