Header Ads

क्या करीना कपूर के इस फैसले ने बर्बाद कर दिया बॉबी देओल का करियर!


 डायरेक्टर इम्तियाज अली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जब वी मेट' में करीना और शाहिद की जोड़ी हिट हो गई थी। हालांकि ये बात कम ही लोग जानते हैं कि इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद शाहिद नहीं बल्कि बॉबी देओल थे। एक इंटरव्यू में खुद बॉबी ने बताया था कि फिल्म 'जब वी मेट' के लिए करीना ने खुद शाहिद के नाम की पैरवी की थी, जिसकी वजह से यह फिल्म उन्हें मिल गई।

बॉबी देओल के मुताबिक, जब से उन्होंने इम्तियाज अली की मूवी 'सोचा न था' देखी तभी से उनके फैन हो गए थे।


- जब वो फिल्म 'जब वी मेट' करना चाहते थे तो उसका नाम 'गीत' था। इस फिल्म के लिए बॉबी ने इम्तियाज अली और फिल्म के प्रोडक्शन हाउस अष्टविनायक से भी बातचीत की थी।

- हालांकि प्रोडक्शन हाउस ने इसे एक एक्सपेंसिव (महंगी) फिल्म बताते हुए बाद में इसे बनाने से इंकार कर दिया। उधर करीना भी बाद में इम्तियाज से नहीं मिलीं।

- बाद में करीब 6 महीने बॉबी को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब यह फिल्म 'जब वी मेट' के नाम से शुरू हुई लेकिन तब इसमें उनकी जगह करीना के एक्स-ब्वॉयफ्रेंड शाहिद कपूर को लिया जा चुका था।

- बॉबी देओल को आज भी इस बात का मलाल है कि अगर करीना ने उनका करियर बर्बाद नहीं किया होता तो शायद वो आज कहीं और होते।

- बता दें कि करीब 4 साल से फिल्मों से दूर रहे बॉबी देओल हाल ही में फिल्म 'पोस्टर ब्वॉयज' में नजर आए। इसमें उनके साथ भाई सनी देओल और श्रेयस तलपड़े ने भी काम किया। हालांकि फिल्म एवरेज ही रही।



करीना कपूर आखिरी बार 2016 में आई फिल्म 'उड़ता पंजाब' में नजर आईं थीं। इसके बाद प्रेग्नेंसी के चलते वो फिल्मों से दूर रहीं। 20 दिसंबर, 2016 को उन्होंने बेटे तैमूर को जन्म दिया। करीना अब फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' से फिल्मों में वापसी कर रही हैं। इसमें उनके साथ सोनम कपूर और स्वरा भास्कर भी होंगी।


करीना और बॉबी देओल पहली बार 2001 में आई फिल्म 'अजनबी' में साथ नजर आए थे। इसके बाद 2005 में आई एक और फिल्म 'दोस्ती : फ्रेंड्स फॉरएवर' में भी दोनों ने साथ काम किया है।