ड्राइवर को डेट कर रही थी ये इंडियन लड़की, इस तरह मिला धोखा
पुलिस को बताया कि रिया के सिर में गंभीर चोट लग गई थी। पकड़े जाने के डर से वह उसे छोड़कर भाग निकला था।
अमेरिका की मिनेपोलिस सिटी में रहने वाली रिया पटेल के मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली। इस मामले में पुलिस ने रिया के ब्वॉयफ्रेंड माइकल कैम्पबेल को अरेस्ट किया है।
माइकल पेशे से ड्राइवर है और पिछले काफी समय से उसका रिया से अफेयर चल रहा था। केयरलेस ड्राइविंग के चलते उसका लायसेंस चार बार रिजेक्ट हो चुका था।एक्सिडेंट के बाद भाग निकला था माइकल...
- घटना बीते रविवार की है। मूल गुजरात की रहने वाली रिया, माइकल के साथ घूमने जा रहा थी।
- इसी दौरान मिनेपोलिस में ही उसने एक बिजली के खंभे से कार टकरा दी। इससे रिया के सिर में गंभीर चोट आ गई।
- माइकल घायल हालत में ही रिया को छोड़कर भाग निकला। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को पता चल गया था कि कार माइकल ड्राइव कर रहा था।
- आखिरकार बुधवार को पुलिस ने माइकल को अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में माइकल ने बताया कि रिया की मौत के लिए वही जिम्मेदार है।
- माइकल ने पुलिस को बताया कि एक्सिडेंट के चलते रिया के सिर में गंभीर चोट लग गई थी। पकड़े जाने के डर से वह रिया को कार में ही छोड़कर भाग निकला।
- लोकल मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, माइकल का ड्राइविंग रिकॉर्ड बहुत खराब है। इससे पहले उसका ड्राइविंग लायसेंस चार बार रिजेक्ट हो चुका है।
- करीब 4 महीने पहले ही उसने अपना लायसेंस रिन्यू करवाया था, लेकिन फिर भी उसकी ड्राइविंग में सुधार नहीं हुआ था। वह अब भी फुल स्पीड से लापरवाहीपूर्वक कार चला रहा था।


Post a Comment