6 साल की बच्ची को कमर पर चुन्नी से बांध नहर में कूदी महिला, दोनों की मौत
रेवाड़ी के सेक्टर-3 निवासी एक महिला ने अपनी 6 साल की बच्ची को कमर पर चुन्नी से बांध नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली।
बच्ची की भी मौत हो गई। पुलिस ने गोताखाेरों की मदद से शवों को नहर से बाहर निकाला। मृतका के पिता ने उसके पति, सास व ससुर के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- सेक्टर-3 निवासी 30 वर्षीय सरिता अपनी 6 साल की बेटी रिद्धिमा के साथ सुबह घर से निकली थी, मगर वापस नहीं लौटी।
- उनके शवह गढ़ी बोलनी रोड से गुजर रही डवाना नहर में तैरते हुए मिले। सूचना के बाद कसौला थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह दलबल सहित मौके पर पहुंचे।
- गोताखोरों की मदद से शवों केा बाहर निकाला गया। खबर मिलते हुए मृतका के मायका पक्ष गांव फदनी से भी लोग घटना स्थल पर पहुंचे।
- एसएचओ ने बताया कि परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर पति अनुभव, सास व ससुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जांच में ही पूरी सच्चाई सामने आएगी।


Post a Comment