Header Ads

मस्ती-मस्ती में आंखों के सामने बह गए 6 लोग, इस हाल में मिली लड़की की लाश


यहां के राय इलाके में रहने वाले 6 लोग रविवार दोपहर कर्नाटक के कारवार में वाटरफाॅल के तेज पानी में बह गए । एक महिला और 21 साल की लड़की की लाश बरामद कर ली गई है। देर रात तक सर्च आॅपरेशन चलाने के बाद भी अन्य चार लोगों का पता नहीं चला। सोमवार सुबह से फिर से सर्च आॅपरेशन जारी है। 21 साल की लड़की की शादी पांच महीने पहले ही हुई थी।

गोवा के मडगांव में रहने वाली फ्रैंशिला पिरीस , फियानो पाशेको  रेणुका , मार्सेलिना मेक्सिका सिद्धेश च्यारी  और समीर गावडे कारवार के नागरमडी वाटर फाॅल घए थे।

-रविवार सुबह से यहां पर तेज बारिश हो रही थी। वाॅटरफाॅल के पानी में यह 6 लोग उतरे उनके साथ अन्य लोग भी मौजूद थे।

-पानी का बहाव अचानक तेज हुआ तो सभी लोग बाहर निकलने लगे। पानी की तेज लहरे आने पर इन 6 लोगो ने भी बाहर निकलने का प्रयास किया।

-अचानक पानी का जोर बढ़ने से एक वे पानी के बीचोबीच एक बड़े पत्थर पर एक दूसरे से चिपककर खड़े हुए और पानी की स्तर कम होने की राह देखने लगे।

-अचानक पानी का फ्लो बढ़ा और सभी एक साथ बह गए। यह पूरी घटना एक शख्स ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली।

-कुछ लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की , लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण वह नाकाम रही। आगे झाडी में फ्रैशिला और फियोना नामक दो महिलाओं की बाॅडीज मिली।

-बाकी के चार लोगों को तलाशने दमकल और स्थानीय पुलिस ने देर रात तक सर्च आॅपरेशन चलाया, लेकिन किसी का पता नहीं चला।


फैंशिला पीरिस  की शादी पांच माह पहले मायल्सन फर्नांडिस से हुई थी। उसका पति एक जहाज पर खलाशी था।

-वह अब खाड़ी देशों में जाॅब के लिए जाने वाला था। अपनी पत्नी को ज्यादा समय दे सके इसलिए दोनों नागरमडी वाटरफाॅल घूमने गए थे।

-लेकिन मायल्सन की आंखों के सामने उसकी पत्नी फैंशिला बह गई और वह उसे बचा नहीं पाया।