Header Ads

ये महिला नेता 33 साल से कर रही थी इस क्रिकेटर का वेट, मिलने के बाद कहा ये


ऑटोग्राफ लेना या अपने चहेते सितारे के साथ सेल्फी क्लिक करना हर प्रशंसक का सपना होता है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता खुशबू सुंदर का ख्वाब तब सच हो गया, जब वह टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री के साथ सेल्फी लेने में कामयाब रहीं।मिलने के बाद बोली यह बात...

भारतीय सिनेमा जगत में एक्ट्रेस के तौर पर मशहूर रहीं खुशबू क्रिकेटर रवि शास्त्री की जबर्दस्त प्रशंसक हैं। खुशबू ने अपनी खुशी ट्विटर पर जाहिर की है।

उन्होंने ट्वीट किया- ‘मेरा सपना सच हो गया, आखिरकार मैं अपने हीरो रवि शास्त्री से मिली, मेरा धैर्य काम आया। उनसे मिलने के लिए 33 साल तक इंतजार किया।’ खुशबू ने अपना सफर हिंदी फिल्मों से बतौर बाल कलाकार के रूप में शुरू किया था।

उनकी पहली फिल्म ‘द बर्निंग ट्रेन’ थी, जो 1980 में आई थी। भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज रहे रवि शास्त्री इस वक्त टीम इंडिया के हेड कोच हैं। रवि शास्त्री ने अनिल कुंबले द्वारा हेड कोच के पद से इस्तीफा देने के बाद उनकी जगह संभाली है।

रवि शास्त्री के कोच बनने के बाद से ही टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है। अभी टीम इंडिया ने श्रीलंकाई टीम को बुरी तरह से धूल चटाई है। अब वो ऑस्ट्रेलिया से सीरिज खेल रही है।