शादी के 3 महीने बाद पत्नी का मर्डर, 2 घंटे बाद पति ने उठाया ये कदम
यूपी के बिजनौर जिले में एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी की गला काट हत्या कर दी, उसके बाद खुद ट्रेन से कटकर जान दे दी। 3 महीने पहले ही इनकी शादी हुई थी। पति पत्नी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मामला बिजनौर जिले के मंडावर थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले अंकित की शादी 27 जून 2017 को बिजनौर की ही रहने वाली निधि से हुई थी।
- बताया जा रहा है कि शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन अचानक अंकित मानसिक रूप से परेशान रहने लगा। पति पत्नी के बीच रोजाना झगड़ा होना शुरू हो गया। रविवार को फैमिली के लोग रिश्तेदारी में एक तेहरवीं में गए थे। घर पर निधि, दादी और ताऊ मौजूद थे।
- दोपहर करीब एक बजे खाना खाने के बाद ताऊ अपने कमरे में टीवी देख रहे थे। निधि अपने कमरे में थी। इसी दौरान अंकित ताऊ के कमरे में गया और टीवी की आवाज तेज कर वापस चला गया।
- कुछ देर बाद दादी निधि के कमरे में गई, तो वहां खून से लथपथ निधि फर्श पर पड़ी थी और चारो तरफ खून बिखरा पड़ा था। उनकी चीख-पुकार सुनकर ताऊ और आसपड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
- घटना की सूचना मिलने पर थाना मंडावर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बेटी की मौत के बाद निधि के परिजनों ने अंकित की गिरफ्तारी की मांग की। दोपहर करीब 3 बजे सूचना मिली कि एक अज्ञात युवक का शव गांव नाईवाला के पास ट्रेन की पटरी पर पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त अंकित के रूप में की।
- एसपी अतुल शर्मा का कहना है, परिजनों की तरफ से अगर तहरीर मिलती है, तो उसके आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस मामले में अपने स्तर से जांच पड़ताल कर रही है।
- फिलहाल, आशंका लगाई जा रही है कि अंकित ने पहले अपनी पत्नी का मर्डर किया, उसके बाद खुद ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली।

Post a Comment