Header Ads

बिग बॉस-11 प्रोमो: जब सलमान ने 'नागिन' के लिए बुक कराई बालकनी सीट


'बिग बॉस 11' का नेक्स्ट प्रोमो रिलीज हो गया है। इसमें सलमान इंडिया की टी-शर्ट पहने अपने घर क्रिकेट मैच देखते नजर आ रहे हैं। जहां इंडिया की बेटिंग पर वो बीच-बीच में चौके और चक्के लगने पर ताली बजाते हुए, "वॉट अ शॉट" बोलते दिखाई दे रहे हैं।

तभी एक पड़ोसी उनके घर का दरवाजा खटखटाता है और मैच देखने की रिक्वेस्ट करता है। जैसे ही सलमान उसे परमिशन देते हैं वो अपनी जनता पार्टी को बुला लेता है। सलमान ये देखा माथा पकड़ लेते हैं। जब अंदर आने की परमिशन लेती हैं मौनी- सलमान गुनगुनाने लगते हैं नागिन ट्यून...

- प्रोमो में देखा जा सकता है कि जैसे ही सलमान इतनी भीड़ को देखकर परेशान हो जाते हैं तभी फिर से कोई उनका दरवाजा खटखटाता है। जब सलमान परेशान होकर कहते हैं, "अब कौन है?" तभी गेट खुलता है और वहां टीवी की नागिन यानी मौनी रॉय खड़ी होती है।

- मौनी सलमान से कहती है "एक्सक्यूज मी..." और सलमान उधर सीट से खड़े होकर मौनी के पास नागिन ट्यून गुनगुनाते हुए आ जाते हैं।

- मौनी मुस्कुराती हुए पूछती है क्या मैं आपके साथ मैच देख सकती हूं? जवाब में सलमान कहते हैं,
"आपके लिए तो बालकनी सीट बुक की है..." और मौनी थैंक्यू बोलकर अंदर सलमान के साथ सोफे पर बैठ जाती है।

- वीडियो के एंड में सलमान अनाउंस करते हैं, "कुछ आ जाते हैं जबरदस्ती, किसी का होता है इंतजार, 'बिग बॉस' सीजन 11 पड़ोसी आ रहे हैं बजाने 12।"

1 अक्टूबर से शुरू होगा 'बिग बॉस'!

चर्चा है कि 'बिग बॉस' का 11वां सीजन एक अक्टूबर से शुरू होगा। सोमवार से शुक्रवार इसे रात 10 से 11 बजे और शनिवार-रविवार 9-10 बजे देखा जा सकेगा।

घर के अंदर जाएंगे 13 कंटेस्टेंट और अंडर ग्राउंड जेल

दावा यह भी किया जा रहा है कि इस बार 13 कंटेस्टेंट घर के अंदर जाएंगे, जिनमें सेलिब्रिटीज और कॉमनर्स दोनों ही शामिल होंगे। खास बात यह है कि इस बार शो में एक अंडर ग्राउंड जेल भी होगी। जिसमें कुछ हिडन कंटेस्टेंट रखे जाएंगी। इनकी एंट्री शो के बीच में होगी।

इस बार होंगे दो घर

एक दावा यह भी है कि इस बार 'बिग बॉस' का एक नहीं, बल्कि दो घर होंगे। टास्क जीतने वाले कंटेस्टेंट को दूसरे घर में खास सुविधा मुहैया कराई जाएगी। हालांकि, अभी तक किसी बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

2 टीजर हो चुके रिलीज

सलमान ने टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय के साथ ये स्पेशल टीजर शूट किया है। साथ ही इसके अलावा उन्होंने पहले दो और प्रोमो शूट किया थे जो कि रिलीज हो चुके हैं।