Header Ads

112 साल बाद सामने आया ऐसा जानवर, जंगल में लगे कैमरों में हुआ कैप्चर



छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में देश का छोटा हिरण देखा गया। ये फोटो सीतानदी टाइगर रिजर्व में तेंदुओं पर नजर रखने लगाए कैमरों में कैप्चर हुई। सबसे छोटे इस हिरण को माउस डियर के नाम से जाना जाता है। 112 बाद मिला इसके होने का पता..


माउस डियर की सबसे पहली फोटो 1905 में सामने आई थी। अब 112 साल बाद इस जानवर की फोटो आई हैं। उस वक्त इस दुर्लभ जानवर की फोटो एक विदेशी नागरिक ने क्लिक की थी।
- ये जानवर खत्म होने की कगार पर हैं ऐसे में इसके होने की जानकारी मिलना वन विभाग और पशु प्रेमियों के लिए खुशी की बात है।


- इसी साल मई और जून के महीने में सीतानदी रिजर्व में लगें कैमरों की ट्रैपिंग के दौरान इनके होने के संकेत मिले थे, तब से इनके बचाव के लिए काम किया जा रहा है।

ये दुर्लभ जानवर दिखने में क्यूट और बेहद शर्मीला किस्म का जानवर होता है। इसकी लंबाई बमुश्किल 15 इंच होती हैं। इसे इंडियन चेर्वोटैन के नाम से भी जाना जाता हैं।


माउस डियर छत्तीसगढ़ के अलावा केरला,तमिलनाडु, राजस्थान, झारखंड और मध्यप्रदेश में पाए जाते हैं और समय समय पर इनके होने की खबर मिलती रही है।