Header Ads

इन 10 जगहों पर खुलेआम चलता है देहव्यापार


देहव्यापार यानि की प्रोस्टीटूसन जिसके बारे में सुनते ही रंगीन ख्याल आने लगते है लेकिन यह उन लडकियों के लिए बेहद खौफभरा होता है जो इस दलदल में जी रही है.

 मखमली बिस्तर और चंद रूपए की खनकती आवाज के बीच एक लड़की के जिस्म के साथ एक दिन में न जाने कितने ग्राहक खेलकर जाते है. भारत में वेश्यावृत्ति को अपराध माना जाता है लेकिन दुनिया में इसे कई देश है

 जाहा जिस्मो को नीलाम करने का लायसेंस मिला है. इन देशो में देहव्यापार धड़ल्ले से चलता है. यहां लोगो और लडकियों को न तो कानून का खौफ रहता है और न ही पुलिस का. खुलेआम लडकियों और ग्राहकों के बीच सौदा होता है.

आज हम आपको ऐसे ही 10 देशो के बारे में बताने जा रहे है जहा वेश्यावृत्ति  लीगल है.

 1 New Zealand

 न्यूजीलैंड में प्रोसीटूसन को 2013 लीगल माना जाता है. यहाँ पर देहव्यापार में संलिप्त लोगो पर कानून के तहत कोई कार्यवाही नही की जाती  है. यहाँ कई लाइसेंस अधिकृत ब्रॉथेल चलाये जाते है.

2 ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया में भी कई जगह पर प्रोसीटूसन लीगल माना जाता है और कुछ इलाको में इसे इल्लीगल माना जाता है.

3 ऑस्ट्रिया

इस देश में प्रोस्टीटूसन पूरी तरह लीगल है. यहाँ किसी भी प्रोस्टीटूट को पहले हेल्थ एग्जामिनेशन देना पड़ता है. साथ ही उन्हें टैक्स भी चुकाना पड़ता है.

4. Bangladesh

यहाँ मेल प्रोस्टीटूयों को छोड़ बाकी सब लीगल है. यहाँ के ब्रॉथेल दुनिया के सबसे बड़े ब्रॉथेल में से एक है.

बेल्जियम

यहाँ प्रोस्टीटूसन होने के साथ ही सबसे एडवांस्ड ब्रॉथेल पाए जाते है. जिनमे फिंगरप्रिंट और केकार्ड जैसी सुविधाए होती है.

6. Brazil

फुटबॉल से खासा लगाव रखने वाले ब्राज़ील में प्रोस्टीटूसन पूरी तरह लीगल है.

8. Colombia

पाब्लो एस्कोबार के देश कोलंबिया में भी प्रोस्टीटूसन पूरी तरह लीगल है.

9. Denmark

 डेनमार्क में भी प्रोस्टीटूसन अपराध नहीं माना जाता है.

10 इक्वेडोर

यहाँ खुद के शरीर को बेचने से लेकर ब्रॉथेल चलाने तक सब लीगल है.