कभी बेचते थे लॉटरी टिकट, अब इनकम टैक्स कमिश्नर बन मार रहे छापे
एक शख्स बचपन में डिस्लेक्सिया जैसी गंभीर बीमारी के चलते किताब-कॉपी में लिखे शब्दों को ठीक से पहचान नहीं पाता था। उसे पढ़ने-लिखने में काफी दिक्कत होती थी। एक दिन ऐसा आया कि उसे स्कूल से निकाल दिया गया। उधर, घर की माली हालत के चलते वह लॉटरी के टिकट बेचने लगा, लेकिन इन सब परेशानियों के बावजूद उसने हार नहीं मानी और आज वह देश की प्रतिष्ठित सेवा आईआरएस (भारतीय राजस्व सेवा) में है।
दरअसल, ये पूरी कहानी है तमिलनाडु के रहने वाले वी. नंदकुमार की। वे 2004 बैच के आईआरएस (इंडियन रेवेन्यू सर्विस) अफसर हैं।
- नंदकुमार इन दिनों इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इनवेस्टीगेशन विंग के ज्वाइंट कमिश्नर हैं।
- ईमानदार अफसर वी. नंदकुमार के नाम का देश के टैक्स चोरों में काफी खौफ है।
गरीब परिवार में जन्मे वी. नंदकुमार बचपन में डिस्लेक्सिया जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे।
- वे ठीक से पढ़-लिख नहीं पाते थे, इसलिए उनको स्कूल से निकाल दिया गया।
- इसके बाद नंदकुमार लॉटरी के टिकट बेचने लगे, मैकेनिक की शॉप पर काम करने लगे। वहीं, उन्होंने पैसों के लिए टीवी-रेडियो रिपेयर करने का भी काम किया।
- एक बार वी नंदकुमार ने बताया कि, ''स्कूल छोड़ने के बाद वे बहुत बेफिक्र थे, क्योंकि उन्हें अब होमवर्क नहीं करना पड़ता था और न ही टीचर की डांट सुननी पड़ती थी। लेकिन ऐसे काम के कारण मेरे दोस्त मुझसे मिलने में कतराते थे। यही मेरे लाइफ का टर्निंग पॉइंट था।''
- इसके बाद स्कूल ड्रॉपआउट वी नंदकुमार ने हार नहीं मानी और प्राइवेट पढ़ाई शूरू कर दी।
- डिस्लेक्सिया से जूझ रहे नंदकुमार ने कड़ी मेहनत के बाद 12वीं क्लास में 52% नंबर हासिल किए।
- उन्होंने डॉ. अंबेडकर आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज में इंग्लिश लिटरेचर कोर्स में दाखिल लेना पड़ा।
- नंदकुमार इंग्लिश में बहुत कमजोर थे, लेकिन उनकी मेहनत का नतीजा रंग लाया और वे अच्छे नंबरों के साथ एग्जाम पास किया।
1997 तक नंदकुमार ने धीरे-धीरे डिस्लेक्सिया को हरा दिया और वे यूपीएससी की तैयारी करने लगे। इस सिविल सर्विस एग्जाम में उन्हें सफलता हाथ लगी और वे आईआरएस (भारतीय राजस्व सेवा) के लिए चुने गए।
-इन दिनों वी. नंदकुमार चेन्नई में बतौर ज्वाइंट कमिश्नर तैनात हैं।
- अब अक्सर वे मोटीवेशनल स्पीकर के तौर पर स्कूल-कॉलेजों में जाते रहते हैं। जहां वे स्टूडेंट्स से मुखातिब होते हैं और उन्हें सिविल सिर्विस के लिए प्रेरित करते हैं।

Post a Comment