आज अरबो का मालिक है ये एक्टर, कभी मुंबई में सड़को पर बेचता था सामान
बॉलीवुड के आज के दौर को छोड़ दिया जाए और आप 90 के दशक के पहले की एक्टर में देखे तो ऐसे कई सारे एक्टर थे जो किसी अमीर घराने से नही बल्कि एक गरीब और मामूली तबके से आते थे लेकिन आज वो सबके चहेते सुपरस्टार है ऐसे में हम जोनी लीवर का नाम कैसे भूल सकते है?
जोनी लीवर बॉलीवुड का इतिहास लिखने वाला एक्टर है जिसके नाम से आज शायद ही कोई अछूता होगा जब मार्केट में ह्यूमर इतना ज्यादा देखने को नही मिलता था तब लोग जोनी लीवर की की बेबाक हँसी और एक्सप्रेशन से ही काम चलाते थे।
आपने कभी सोचा है जोनी लीवर जैसा मामूली इंसान आज इस मुकाम पर कैसे पहुंचा? जोनी लीवर मूल रूप से आंध्र प्रदेश से है और वो पैसो की कमी की वजह से आगे पढ़ाई नही कर पाए जिसके बाद उन्होंने मुंबई जाने का फैसला किया।
मुंबई में जाकर वो सडको पर पेन बेचते थे और छोटे मोटे स्टेज शो कर लेते थे जिससे उनका गुजारा चलता था। इसी दौरान कुछ लोगो की नजर उनपर पडी और उन्हें उनका टेलेंट भा गया और फिल्मो में आने का मौका मिला जिसके बाद उन्हें सुनील दत्त की फिल्म में पहली बार काम करने का मौका मिला।
पब्लिक ने उन्हें कॉमेडियन के तौर पर खूब पसंद किया और वो आगे से आगे बढ़ते चले गये आज जोनी लीवर 100 से भी ज्यादा फिल्म्स कर चुके है और उनके करियर की गाडी अभी भी दनदनाते हुए चल रही है।
आज इतने साल बाद भी जोनी लीवर की फिल्मो को सराहा जाता है और वो कुछ फिल्म्स अब भी करते है।
जोनी लीवर ने अपने करियर के दौरान 190 करोड़ रूपये कमाए जो किसी के लिए भी एक सपना होता है और इससे बड़ा है उन्होंने इंडियन पब्लिक में अपने लिए ख़ास गुडविल प्राप्त की है।


Post a Comment