Header Ads

कभी होटल में काम करती थी ये एक्ट्रेस, किसिंग सीन्स देकर आई सुर्खियों में


एक्ट्रेस वाणी कपूर आज अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट (23 अगस्त) कर रही हैं। टूरिज्म में ग्रैजुएशन करने के बाद उन्होंने होटल इंडस्ट्री ज्वाइन की। होटल में काम करने के साथ ही उन्हें मॉडलिंग का ऑफर मिला। मॉडलिंग करते हुए वे फिल्मों की तरफ आईं।

उन्होंने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम किया, लेकिन अभी तक वे सफलता हासिल करने में कामयाब नहीं हो पाई हैं। हालांकि, फिल्मों में किसिंग सीन्स देकर वाणी ने सुर्खियां जरूर बंटोरी।पिता नहीं चाहते थे बेटी फिल्मों में काम करें...

वाणी के पिता नहीं चाहते थे कि वे फिल्म इंडस्ट्री में आए, लेकिन एलाइट मॉडल मैनेजमेंट के साथ मॉडलिंग का प्रोजेक्ट साइन करने के बाद उन्होंने फिल्मों में करियर बनाने की ठानी। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता का मानना था कि लड़कियों की जल्दी शादी करके उनका घर बसा देना चाहिए।

उनकी बड़ी बहन की शादी सिर्फ 18 साल की उम्र में हो गई थी, लेकिन वे सबकुछ अपने मन का करना चाहती थी। उन्होंने बताया कि पिता तो उन्हें मॉडल भी नहीं बनाना नहीं चाहते थे, पर मां ने साथ दिया और पापा को मनाने में हेल्प की।

मॉडलिंग के दौरान पता चला कि यशराज बैनर अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए ऑडिशन ले रहा है। वे भी स्क्रीन टेस्ट देने गई और इत्तेफाक से उनका सिलेक्शन भी हो गया। उन्होंने 2013 में आई फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' से बॉलीवुड से कदम रखा।

हालांकि, इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा और सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे। इसके बाद वे साउथ की फिल्म 'आहा कल्याणम' (2014) में काम किया। ये फिल्म 2010 में आई बॉलीवुड फिल्म 'बैंड बाजा बारात' की रीमेक थी। 2016 में आई फिल्म 'बेफ्रिके' में वाणी, रणवीर सिंह के साथ नजर आईं।

 इस फिल्म में वाणी ने रणवीर के साथ कई किसिंग सीन दिए थे। इस फिल्म में अभिनय करने से पहले उन्होंने 6 महीने तक वर्कशॉप में ट्रेनिंग ली थी। यशराज की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हो पाई।

वाणी का जन्म 23 अगस्त, 1988 को दिल्ली में हुआ था। उनके पिता शिव कपूर दिल्ली में फर्नीचर एक्सपोर्ट बिजनेस करते हैं। उनकी मां डिम्पी कपूर एक टीचर रही हैं, लेकिन अब वे मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करती हैं। वाणी की एक बड़ी बहन नूपुर हैं, जो शादी के बाद हॉलैंड सेटल हो चुकी हैं।

दिल्ली में जन्मी वाणी ने स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से टूरिज्म में बैचलर डिग्री पूरी की। टूरिज्म की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने जयपुर के ओबेरॉय होटल्स एंड रिजॉर्ट में इंटर्नशिप की। बाद में आईटीसी होटल में काम किया।

बता दें कि फिलहाल वाणी के पास कोई फिल्म नहीं है। हालांकि, वे बॉलीवुड के कई इवेंट्स में नजर आती रहती है। हाल ही में मुंबई में आयोजित लैक्मे फैशन वीक में उन्होंने ट्रेडिशनल आउटफिट में रैम्पवॉक किया था।