Header Ads

पड़ोसन महिला करती थी टोने-टोटके, तीन बहनों के इकलौते भाई की हुई मौत


देवराला गांव में पानी के टैंक में डूबने से 6 साल के बच्चे को मौत हो गई। घटना शुक्रवार शाम की है। फैमिली वालों का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने बच्चे को तंत्रविद्या से पानी के टैंक में डूबोकर मारा है। पुलिस ने इस मामले में दो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बच्चे की तंत्रविद्या से हत्या करने के मामले के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

बच्चे के पिता ट्रक ड्राइवर धर्मेंद्र ने बताया कि हरीश दूसरी क्लास में पढ़ता था। रात साढ़े 11 बजे जब उन्हें पता चला कि हरीश का शव पड़ोस में रहने वाले सोमबीर के घर में पानी के टैंक में पड़ा है तो वे वहां पहुंचे, लेकिन लेकिन ओमपति व उसका बेटा सोमबीर घर से गायब थे।

- अधिकारी एएसआई श्रीनिवास ने बताया कि बच्चे के दादा कर्ण सिंह के बयान पर आरोपित महिला ओमपति व सोमबीर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- वहीं तोशाम थाना एसएचओ संदीप शर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर जांच शुरू की गई है। बच्चे के शव का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया है।

छह साल का हरीश तीन बहनों का इकलौता भाई था। दो बहन बड़ी तथा एक बहन छोटी है। टैंक में हरीश का शव मिलने के बाद परिजनों विशेष कर माता शीला व बहनों का रो-रोकर बुरा हाल था। डॉ. वीरेंद्र व दीपक ने बताया कि यह परिवार के लिए बहुत बड़ा सदमा है।

- हरीश के दादा कर्ण सिंह के भाई रमेश कुमार, जो रेलवे पुलिस में हैं ने बताया कि शुक्रवार शाम लगभग साढ़े चार बजे से हरीश घर से खेलने गया था। शाम छह बजे तक भी जब हरीश नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने पड़ोस में पूछताछ की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।

- यह खबर सारे गांव में आग की तरफ फैल गई और गांव वाले उनके घर पहुंचने लग गए। इसके बाद परिजनों और गांव वालों ने आस-पास के गांवों में भी उसे तलाशा। बच्चे की तलाश में सौ से अधिक युवा व बुजुर्ग लगे हुए थे।

- यहां तक कि देवराला के साथ खापड़वास, इंदीवाला और कैरू समेत आधा दर्जन गांवों में गाड़ी में स्पीकर लगाकर अनाउंसमेंट भी की, बच्चे का कहीं कोई सुराग नहीं मिला।


रमेश ने बताया कि बच्चे की खोज करने गए गांव वाले और परिजन रात लगभग 11 बजे लौट आए। लगभग साढ़े 11 बजे पड़ोस में रहने वाला सोमबीर उनके घर आया और बताया कि हरीश का शव उनके घर में बने पानी के टैंक में पड़ा है। इसके बाद गांव वालों और परिजन सोमबीर के घर पहुंच गए और रात करीब 12 बजे सूचना पुलिस को भी दी। करीब 45 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को भिवानी के सामान्य अस्पताल में ले गई।


 मृतक बच्चे के ताऊ राजेश कुमार ने बताया कि कई बार गांव वालों को कहते सुना है कि सोमबीर की मां 65 साल की ओमपति तांत्रिक क्रियाएं और टोने-टोटके करती रहती है। कई बार गांव वालों ने उसे टोने टोटके करते देखा भी है, लेकिन इस तरह की घटना गांव में पहली बार हुई है।

- उन्होंने बताया कि ओमपति के घर के चूल्हे के पास ही चार बाई चार का पानी का टैंक है। वहीं उन्होंने खाना बनाया भी है और खाया भी है, लेकिन बच्चे के डूबने के बारे में उन्हें नहीं बताया। उन्हें शक है कि ओमपति ने ही तंत्र विद्या करके बच्चे को टैंक में डुबोकर मारा है।

पुलिस ने किसी भी अनहोनी से बचने के लिए आरोपी ओमपति के घर पर पहरा लगा दिया है। घटना के बाद ओमपति और सोमबीर का पता नहीं लगा। परिजनों की मानें तो ओमपति व सोमबीर को पुलिस ले गई है। उधर, पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन जारी है।