Header Ads

ऐसे काम करते हैं भारतीय मिडल क्लास लोग, क्या आपने भी किया है ट्राई?


आखिर क्या करते हैं भारतीय मिडल क्लास लोग, खुद लोगों से जानिए मजेदार जवाब।
अमीर और गरीब के बीच जो लोग आते हैं, उन्हें मिडल क्लास कहा जाता है।

 इस महीने रेडिट पर  से अकाउंट चलाने वाले एक शख्स ने भारतीयों को मेंशन करते हुए सवाल किया कि ऐसी कौन सी चीजें हैं, जो मिडल क्लास के लोग करते हैं? इस सवाल के जवाब में लोगों ने तरह-तरह के अनुभव साझा किए। आप भी कइयों से करेंगे रिलेट...

अखबार जमा कर कबाड़ी वाले को बेचना
रेडिट पर  नाम से अकाउंट चलाने वाले यूजर ने सवाल का जवाब देते हुए लिखा है कि ज्यादातर भारतीय मिडल क्लास परिवार में लोग अखबार जमा कर बेचते हैं।

घरों के बाहर घूमते कबाड़ी वालों को पुराने अखबार और किताबें बेचकर पैसे कमाना और फिर उन पैसों से समोसा-जलेबी खाने का आनंद मिडल क्लास लोग ही समझ सकते हैं।

टूथपेस्ट ट्यूब को कैंची से काटकर यूज करना

lyingPOS नाम के यूजर ने लिखा है कि भारतीय टूथपेस्ट के ख़त्म हो जाने के बाद उसे कैंची से काटकर भी इस्तेमाल करते हैं। ऐसा इसलिए, ताकि पेस्ट का थोडा भी हिस्सा वेस्ट ना हो जाए।

पुरानी टीशर्ट का पोछा

sadszinky नाम से अकाउंट चलाने वाले यूजर ने लिखा है कि भारतीय मिडिल क्लास परिवार में टीशर्ट के पुराने होने पर उन्हें घर की साफ-सफाई में
इस्तेमाल होने वाला पोछा बना दिया जाता है।

कोल्ड ड्रिंक्स के बोतलों को फ्रिज में जमा करना

fromIND नाम से रेडिट पर मौजूद यूजर ने लिखा है कि ज्यादातर भारतीय मिडिल क्लास लोग कोल्ड ड्रिंक्स की प्लास्टिक बॉटल्स जमा करते हैं। इन बोतलों का इस्तेमाल बाद में घर के फ्रिजों में पानी लिए किया जाता है।

रेस्ट्रॉन्ट्स से एक्स्ट्रा सॉस पैकेट्स घर ले जाना

contraryview नाम के यूजर ने लिखा है कि ज्यादातर मिडिल क्लास इंडियंस KFC और McD में मिले एक्स्ट्रा सॉस पैकेट्स घर ले जाना नहीं भूलते।