गैरकानूनी तरीके से दूसरे देश में घुसा और शादी की, अब मिली ये सजा
अमेरिका में गैर-कानूनी तरीके से रह रहे एक भारतीय को हाल ही में आईसीई द्वारा देश छोड़ने का ऑर्डर दिया गया है। 39 वर्षीय बलजीत सिंह 2005 में मेक्सिको के रास्ते अमेरिका में दाखिल हुए थे।
इसके बाद उन्होंने 2011 में यूएस की एक महिला से शादी कर ली थी। परिवार में इनके दो बच्चे भी हैं। अब बलजीत की सबसे बड़ी परेशानी यह है कि उन्हें पत्नी और बच्चों से अलग रहना होगा। 10 साल तक नहीं आ सकते अमेरिका
- अमेरिका के यूबा सिटी में रहने वाले 39 वर्षीय बलजीत सिंह एक एजेंट के जरिए यूएस पहुंचे थे।
- एजेंट उन्हें पहले मेक्सिको ले गया था, जहां से बलजीत को बॉर्डर पार कराकर अमेरिका में एंट्री करवा दी गई थी।
- इसके बाद बलजीत यूबा सिटी पहुंचे थे, जहां रहने वाले कुछ इंडियंस की मदद से छोटे-मोटे काम करके गुजर-बसर करने लगे थे।
- इसी दौरान बलजीत की मुलाकात कैट नाम की महिला से हुई। इसके बाद 2005 में इन्होंने शादी कर ली थी।
- अब इनके परिवार में दो बेटे हैं, जिनमें एक की उम्र 5 और दूसरे की 2 साल है।
- बलजीत यूबा सिटी में पिछले कई सालों से गैस स्टेशन चला रहे हैं। हाल ही में उन्होंने यूबा में ही नया मकान खरीदा।
- इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट डिपार्टमेंट द्वारा बलजीत को देश छोड़ने के लिए सिर्फ तीन महीनों का समय दिया गया है, ताकि वे दस्तावेज संबंधी सारे काम निपटा लें।
- अमेरिका में गैर-कानूनी तरीके से दाखिल होने के आरोप में यह भी सजा दी गई है कि वे अब अगले 10 सालों तक कभी भी अमेरिका में एंट्री नहीं कर सकेंगे।


Post a Comment