180 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं 'बाहुबली', जीते हैं ऐसी लाइफस्टाइल
एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली द बिगनिंग को रिलीज हुए दो साल पूरे दो चुके हैं।
कमाई के कई रिकॉर्ड बना चुकी एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2' के फर्स्ट पार्ट 'बाहुबली : द बिगनिंग' को रिलीज हुए दो साल पूरे दो चुके हैं। 10 जुलाई, 2015 को रिलीज हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 650 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। फिल्म की सफलता के बाद एक्टर प्रभास ने भी अपनी फीस बढ़ाकर 30 करोड़ कर दी है। इतना ही नहीं उन्हें कई नामी कंपनियों के एंडोर्समेंट भी ऑफर हो चुके हैं। वैसे, प्रभास के पास करीब 180 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। 8 करोड़ की रोल्स रॉयस से चलते हैं 'बाहुबली'
- साउथ के दूसरे स्टार्स की तरह ही प्रभास को भी लग्जरी कारों का शौक है। उन्हें 8 करोड़ की रोल्स रॉयस फैंटम कार चलाते अक्सर देखा जा सकता है।
- इसके अलावा हैदराबाद के पॉश इलाके जुबली हिल्स में उनका आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। फिल्म नगर में भी उनका एक बंगला है, जिसे 2014 में खरीदा है।
- प्रभास ने महिन्द्रा एंड महिन्द्रा कंपनी से डील की है और वो इसकी गाड़ी महिन्द्रा TUV 300 के लिए ऐड करते हैं।
- इसके अलावा 'बाहुबली' की सफलता के बाद प्रभास ने कई शू ब्रांड और डियो कंपनियों से भी करार किया है। उनकी ब्रांड एंडोर्समेंट फीस 2 करोड़ रुपए है।
प्रभास का जन्म, 23 अक्टूबर 1979 को चेन्नई में हुआ। उनके पिता प्रोड्यूसर सूर्यनारायण राजू और मां का नाम शिव कुमारी है।
प्रभास की स्कूली पढ़ाई भीमावरम के डीएनआर स्कूल से हुई, जबकि उन्होंने हैदराबाद के श्रीचैतन्य कॉलेज से B.Tech की डिग्री ली है।
प्रभास को खासकर तेलुगु सिनेमा के लिए जाना जाता है। साल 2002 में फिल्म 'ईश्वर' से उन्होंने डेब्यू किया था।
इसके बाद वे 'राघवेंद्र' (2003), 'वर्षम' (2004), 'चक्रम' (2005), 'योगी' (2007), 'एक निरंजन' (2009), 'रेबेल' (2012) 'बाहुबली : द बिगनिंग' (2015) और बाहुबली : द कन्क्लूजन जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। प्रभास अब अनुष्का के साथ फिल्म 'साहो' में नजर आएंगे।
प्रभास का निकनेम 'डार्लिंग' और 'यंग रेबेल स्टार' है।
फिल्म 'बाहुबली' में काम करने के दौरान उन्होंने अगले 4 साल तक कोई दूसरी फिल्म साइन नहीं की थी।
प्रभास को राजकुमार हिरानी की फिल्में पसंद आती हैं लेकिन 'पीके' उन्हें पसंद नहीं आई। उनके मुताबिक, 'मैंने 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' और '3 इंडियट्स' कई बार देखी है लेकिन मुझे 'पीके' पसंद नहीं आई।
प्रभास ने बॉलीवुड में प्रभु देवा की फिल्म 'एक्शन जैक्शन' (2014) में कैमियो किया था।


Post a Comment