अक्षय की 'गोल्ड' में मौनी का दिखेगा रेट्रो लुक
मॉनी रॉय की बॉलीवुड डेब्यू आखिरकार फ्लोर पर आ ही गई। मौनी अक्षय कुमार के साथ फिल्म गोल्ड में डेब्यू कर रही हैं।
मॉनी रॉय की डेब्यू फिल्म आखिरकार फ्लोर पर आ ही गई। मौनी अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गोल्ड' में डेब्यू कर रही हैं। हाल ही में फिल्म के सेट की कुछ फोटोज सामने आई हैं। हमेशा सेक्सी अवतार में नजर आने वाली मौनी इसमें डी-ग्लैम रोल प्ले कर रही हैं, इसलिए फोटोज में इनका कम्प्लीटली रेट्रो लुक दिखाई दे रहा है। पफी स्लिव्स वाले ब्लैक ब्लाउज और रेड कलर की साड़ी पहनीं मौनी का लुक फिल्म 'लुटेरा' में सोनाक्षी सिन्हा के लुक से काफी मैच हो रहा है।
बता दें कि फिल्म की शूटिंग यूके में चल रही हैं। ये फिल्म 1948 लंदन ओलिंपिक पर बेस्ड है, जिसमें बताया गया है कि स्वतंत्रता के बाद कैसे इंडिया ने हॉकी में पहला गोल्ड मेडल जीता था। अक्षय-मौनी के अलावा अमित साध और कुणाल कपूर का भी फिल्म में अहम रोल में हैं।


Post a Comment